बीएमएल मुंजाल यूनिवर्सिटी में ‘इलेक्ट्रिक मोबिलिटी हेकथाॅन’ प्रतियोगिता में मॉडर्न पब्लिक स्कूल रहा द्वितीय रनर अप

SHARE:

NCRkhabar@Bhiwadi. बी.एम.एल. मुंजाल यूनिवर्सिटी (BML Munjal University)  में ‘इलेक्ट्रिक मोबिलिटी हेकथाॅन’ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें मॉडर्न पब्लिक स्कूल भिवाड़ी (Modern Public School) के विद्यार्थी द्वितीय रनर अप रहे।
मॉडर्न पब्लिक स्कूल भिवाड़ी के प्रधानाचार्य श्री पी.के. साजू ने बताया कि बीएमएल मुंजाल यूनिवर्सिटी में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी हेकथाॅन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसका उद्देश्य परिवहन में नवाचार और स्थिरता को बढ़ावा देना है। इसके अलावा इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देना प्रतियोगिता का प्रमुख उद्देश्य था। इसमें विद्यार्थियों ने इलेक्ट्रिक वाहनों से संबंधित अपने नए विचारों को प्रकट किया। प्रतियोगिता में एनसीआर की लगभग 20 टीमें शामिल हुईं, जिसमें मॉडर्न स्कूल की आईन्स्टीन टीम ने प्रतियोगिता में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए द्वितीय रनर अप का खिताब हासिल किया प्रतियोगिता में द्वितीय रनरअप रही सौम्या शर्मा, भव्या, श्रेयांश, अरुणाभा एवं विराज सिंह को 20 हजार की राशि नकद पुरस्कार के रूप में देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय पहुंचने पर पूरी टीम एवं उनकी अध्यापिका श्रीमती मनीषा अहलावत को उनके प्रयासों के लिए बधाई दी गई।

बीएमएल मुंजाल यूनिवर्सिटी में आयोजित प्रतियोगिता में द्वितीय रनर अप रहे एमपीएस के विद्यार्थी।

Leave a Comment

Our Visitor

0 9 2 8 5 6
Users Today : 43
Total Users : 92856
Views Today : 69
Views This Year : 54367
Total views : 164309
Read More