भिवाड़ी में गंदे पानी की समस्या का समाधान करने में नाकाम रहा प्रशासन, खुले नाले में छोड़ रहे गंदा पानी

NCRkhabar@Bhiwadi. राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Election) के मतदान से एक दिन पूर्व भाजपा प्रत्याशी बाबा बालकनाथ (Baba Balaknath) ने अलवर बाईपास पर भरे गंदे पानी को खुलवाकर वाहवाही लूट लिया था लेकिन चुनाव खत्म होने के बाद पुनः समस्या उठ खड़ी हुई है। गत जुलाई माह में नेशनल हाईवे (National Highway) पर रैंप बनवाकर भिवाड़ी का पानी रोकने वाले हरियाणा (Haryana)  के अधिकारी अब इस पानी को रोकने का साहस नहीं जुटा पा रहे हैं। भिवाड़ी की तरफ से खुले नालों के जरिए गंदा पानी हरियाणा सीमा में जा रहा है लेकिन राजस्थान में भाजपा सरकार बनने के बाद अब यह मुद्दा गौड़ हो गया है। कांग्रेस शासन में गंदे पानी को लेकर आंदोलन करने वाले हरियाणा के लोग सड़क पर उतरकर विरोध करने के बजाय अखबारों तक बयानबाजी करने तक सीमित रह गए हैं। भिवाड़ी के वसुंधरा नगर स्थित अग्निमशन कार्यालय व महेश्वरी गांव की सीमा को विभाजित करने वाले नाले में सड़क से ओवरफ्लो होकर गंदा पानी जा रहा है। इससे सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है, जिससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है। भिवाड़ी की व्यस्ततम व वीआईपी सड़क होने के बावजूद गंदे पानी की समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। वसुधंरा नगर स्थित एसटीपी का पानी ट्रीट करने के बाद पास के खाली प्लॉट में एकत्र किया जा रहा है, जिससे पानी ओवरफ्लो होकर अग्निमशन कार्यालय ( Fire Station) के सामने से होते हुए नाले में जा रहा है और यही पानी अलवर बाईपास पर जाकर भर जाता है। इसके बावजूद स्थानीय प्रशासन समस्या का समाधान करने के प्रति सजग दिखाई नहीं दे रहा है। नई सरकार के गठन नहीं होने तक अधिकारी शांत बैठे हुए हैं तथा जनता भी विरोध के लिए सड़कों पर नहीं आ रही है।

भिवाड़ी के वसुंधरा नगर स्थित अग्निमशन कार्यालय के सामने सड़क पर फैले गंदे पानी से आवागमन में हो रही परेशानी।
भिवाड़ी के वसुंधरा नगर स्थित अग्निमशन कार्यालय के निकट नाले में जा रहा गंदा पानी।

Leave a Comment

[democracy id="1"]