भिवाड़ी नगर परिषद ( MCB) का 157 करोड़ का बजट पारित, लचर सफाई व्यवस्था पर पार्षदों ने जताया आक्रोश

NCRkhabar@Bhiwadi. भिवाड़ी नगर परिषद की बजट बैठक बुधवार को सभापति शीशराम तंवर की अध्यक्षता में हुई। बैठक में नगर परिषद आयुक्त सुरेश मीणा ने वित्तीय वर्ष 2024-25 का 157 करोड़ रुपए का बजट प्रस्तुत किया, जिसे ध्वनिमत से पारित किया गया। इसके अलावा 100 करोड़ रुपए अमृत योजना के तहत खर्च किए जाएंगे । आयुक्त ने बताया कि आयुक्त ने कहा कि 54 कार्यों की लिस्ट बनाई गई है और इसकी जानकारी सभी पार्षदों को दे दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था के लिए प्रत्येक वार्ड में पांच-पांच सफाई कर्मचारी नियुक्त किए हैं। इसके अलावा तकरीबन सौ सफाई कर्मचारी अलग से रखे गए हैं, जो आवश्यकतानुसार वार्डों में भेजे जाएंगे। बैठक में मुख्य अतिथि तिजारा विधायक बाबा बालकनाथ, उपसभापति बलजीत दायमा सहित अन्य पार्षद उपस्थित थे। वहीं बैठक के प्रति पार्षदों में बेरुखी दिखाई दी तथा 60 पार्षदों में से 36 पार्षद ही बैठक में उपस्थित हुए। नगर परिषद में कांग्रेस का बोर्ड बना था लेकिन गत विधानसभा चुनाव के दौरान सभापति शीशराम तंवर व उपसभापति बलजीत दायमा सहित अधिकांश पार्षद भाजपा में चले गए थे।

  नगर परिषद ने विधि परामर्श पर खर्च किए 79.71 लाख रुपए, आयुक्त ने जांच का दिया आश्वासन

 भाजपा पार्षद सूबे सिंह ने नगर परिषद (Municipal Council) में अधिवक्ताओं पर हुए 79.71 लाख रुपए खर्च का मामला उठाया तो आयुक्त ने जांच करवाने का आश्वासन दिया है। उन्होंने ने वार्ड संख्या 39, 40 व 41 में सीवर कनेक्शन नहीं होने का मामला उठाया। पार्षद सूबे सिंह ने कहा कि वार्डों में नालियां कचरे से भरी हुई है तथा नगर परिषद में संसाधन की कमी होने से सफाई व्यवस्था लड़खड़ा गई है। नगर परिषद में प्रशासन कुप्रबन्धन का शिकार है तथा यहां कोई भी कार्य करने से पहले पार्षदों के सुझाव नहीं लिए जाते हैं मिस मैनेजमेंट का शिकार है नगर परिषद ने पौधरोपण पर 25 लाख रुपए का खर्च दिखाया है लेकिन जांच करने पर पता चलेगा कि कितने पौधे लगाए गए हैं। नगर परिषद ने 17 करोड़ लोन कर खर्च कर दिया है लेकिन इसे बजट में दिखाया नहीं गया है।  पार्षद प्रवीण तंवर ने कहा कि भिवाड़ी औद्योगिक क्षेत्र में बड़ी संख्या में अन्य राज्य के लोग भिवाड़ी रहते हैं तो उन्हें नेशन वन राशन कार्ड का लाभ देना चाहिए। पार्षद किशन नागर ने नगर परिषद क्षेत्र में शौचालय में सफाई नहीं होने का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि नगर परिषद की ओर से सफाई व्यवस्था पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। नागर ने उठाया। वहीं पार्षद मोहिनी विजय ने वार्ड में सफाई का टेंपो नहीं आने का मामला उठाया। अलवर बाईपास पर एकत्र गंदे पानी की समस्या का निस्तारण नहीं होने के विरोध में वह नाराज होकर बैठक से चली गईं।
नगर परिषद की बजट बैठक में समस्याओं को रखते भाजपा पार्षद सूबे सिंह भिदुड़ी।

 

अलवर बाईपास पर जलभराव की समस्या का होगा समाधान

तिजारा विधायक महंत बाबा बालकनाथ (Mahant Balaknath MLA Tijara) ने बजट बैठक के दौरान कहा कि अलवर बाईपास पर जलभराव की समस्या का समाधान करने के लिए मुख्य सचिव ने जयपुर में अधिकारियों की बैठक ली है और जल्द ही हरियाणा (Haryana) व राजस्थान (Rajasthan) के अधिकारियों की बैठक होगी। उन्होंने कहा कि एक राशन डीलर का लाइसेंस निलंबित करवाने की बात कही। विधायक ने कहा कि अनाज कम मात्रा में देने वाले राशन डीलरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। नगर परिषद के कचरे को बाबा मोहनराम मंदिर के पास डालने के बजाय ग्वालदा में आवंटित जमीन पर भेजा जाए। इससे नगर परिषद कार्यालय पहुंचने पर गन्दगी देखकर नाराजगी जताई। इसके बाद नगर परिषद के सफाई कर्मियों ने गेट के पास सफाई की।
नगर परिषद भिवाड़ी का बजट पेश करते आयुक्त सुरेश मीणा।

Leave a Comment