भजनलाल सरकार ने किया ब्यूरोक्रेसी में बदलाव, छह जिला कलक्टर समेत 11 IAS अधिकारियों का तबादला, आईएएस डॉ. अर्तिका शुक्ला होंगी खैरथल-तिजारा जिला कलक्टर

NCRkhabar@Bhiwadi/Jaipur. राजस्थान की भजनलाल सरकार ने गुरुवार रात छह जिला कलक्टर समेत 11 आइएएस अधिकारियों का तबादला किया है। खैरथल-तिजारा जिला कलक्टर हनुमान मल ढाका का तबादला दूदू जिला कलक्टर के पद पर किया गया है जबकि उदूदू जिला कलक्टर आर्तिका शुक्ला (IAS Aartika Shukla) को खैरथल तिजारा जिला कलक्टर (Distric Collector) लगाया गया है। साल 2015 बैच की डॉ आर्तिका शुक्ला मूल रूप से यूपी के वाराणसी (Varanasi) की रहने वाली हैं और उन्होंने  पहले प्रयास में ही चौथी रैंक हासिल किया था जबकि उनके पति आईएएस जसमीत सिंह संधू को तीसरी रैंक मिली थी।  आईएएस दंपत्ति पहले भी अलवर जिले में पदस्थापित रह चूमे5 हैं।

भजनलाल सरकार में जारी है तबादलों का दौर

 

राज्य में भाजपा के सत्ता में आने के बाद से भजनलाल सरकार ब्यूरोक्रेसी में भी बदलाव का दौर लगातार जारी है। एक बार फिर प्रदेश की भजनलाल सरकार ने 11 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इसके साथ ही एक आईएएस अधिकारी को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। कार्मिक विभाग की ओर से जारी तबादला सूची में 6 जिलों के कलेक्टर भी बदले गए हैं. वहीं, बदले गए सभी जिला कलेक्टर व जिला मजिस्ट्रेट के पद पर स्थानान्तरण / पदस्थापन किए गए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे बिना अवकाश का उपयोग किए तुरंत प्रभाव से अपने नए पद का कार्यभार ग्रहण कर अपनी रिपोर्ट भेजें।

इन आईएएस अधिकारियों का हुआ तबादला

कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार सुषमा अरोड़ा को प्रबंध निदेशक राजस्थान सहकारिता डेयरी फेडरेशन लिमिटेड जयपुर, इंद्रजीत सिंह को आयुक्त एवं विशिष्ट शासन सचिव सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग प्रबंध निदेशक राजकोम इन्फो सर्विसेज लिमिटेड जयपुर, नकाते शिवप्रसाद मदन को प्रबंध निदेशक राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं विनियोजन निगम रीकन एवं आयुक्त दिल्ली मुंबई औद्योगिक कॉरिडोर जयपुर, निक्य गोहैन को संयुक्त सचिव प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय जान अभियोजन निराकरण मुद्रण एवं लेखन सामग्री विभाग जयपुर का कार्यभार दिया गया है।

 

 

वहीं इकबाल खान को आयुक्त चिकित्सा शिक्षा विभाग एवं आयुक्त खाद्य सुरक्षा नियंत्रण जयपुर, श्रुति भारद्वाज को जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट डीग, संचित बिश्नोई को सचिव राज्य निर्वाचन आयोग जयपुर, नारायण सिंह को प्रबंध निदेशक राजापेट जयपुर, हनुमान मल ढाका को जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट दूदू, शरद मेहरा को जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट नीमकाथाना, अर्तिका शुक्ला को जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट खैरथल-तिजारा लगाया गया है. वहीं, इंद्रजीत सिंह को आयुक्त राजस्थान आवासन मंडल जयपुर का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।
आईएएस अधिकारियों की जारी तबादला सूची।

Leave a Comment