कोटकासिम के मतलवास में बारातियों पर हमला करने का दस हजार का ईनामी आरोपी विक्की उर्फ कारतूस गिरफ्तार, हरियाणा व दिल्ली में काला जठेड़ी गैंग का सक्रिय बदमाश है आरोपी

NCRkhabar@Bhiwadi. कोटकासिम थाना पुलिस (Kotkasim Police Station)  ने 28 नवंबर को मतलवास गांव में बारातियों पर हमला करने के आरोपी विक्की उर्फ कारतूस को गिरफ्तार किया है। आरोपी हरियाणा (Haryana) व दिल्ली (Delhi)  में काला जठेड़ी गैंग (Kala Jathedi Gang) का सक्रिय बदमाश है तथा उसके ऊपर दस हजार का ईनाम घोषित किया गया था और उसके खिलाफ राजस्थान, हरियाणा व दिल्ली के पुलिस थानों में आठ मामले दर्ज हैं।। पुलिस इस मामले में फरार आरोपी गढ़ी बोलनी निवासी यशपाल वकील व रमन की तलाश कर रही है।
 खैरथल-तिजारा एसपी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि पिछले साल 28 नवंबर को मतलवास में रेवाड़ी के गढ़ी बोलनी से आई बारात में पुरानी रंजिश को लेकर षडयंत्र पूर्वक डी जे पर नाचते समय आरोपियों ने तीन युवकों पर फायरिंग कर घायल कर दिया था, जिसमे अमन यादव निवासी गढी बोलनी की मौके पर मृत्यु हो गई तथा अमन यादव के दोस्त नवीन कुमार व विकाश यादव निवासी गढी बोलनी फायरिंग में गम्भीर रूप से घायल हो गये थे।

यह है मामला

 गढ़ी बोलनी निवासी आशीष यादव ने 29 नवंबर को कोटकासिम पुलिस थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि 19 नवंबर को उसके गांव में कुआ पूजन पर गांव के ही यशपाल पुत्र दीपक, रमन पुत्र संजय के साथ झगडा हो गया था। इसके बाद 28 नवंबर को मेरा भाई अमन यादव अपने दोस्तो के साथ बारात मे मतलवास गया था। तब बारात में डी जे पर नाचते समय झगडा करते हुये अवैध हथियार से फायरिंग कर दी जिसमे मेरे भाई अमन यादव की मृत्यु हो गई तथा उसके दोस्त नवीन कुमार व विकाश यादव घायल हो गये थे।
कोटकासिम थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया तथा
किशनगढ़बास डीएसपी सुरेश कुड़ी के निर्देशन में जांच शुरू की गई। कोटकासिम थाना एसएचओ को जांच के दौरान पता चला कि 19 नवंबर 23 को  बोलनी गांव में मृतक अमन यादव व उसके साथियो का गांव गढी बोलनी के ही यशपाल वकील व रमन से झगड़ा हो गया था। यशपाल वकील ने मृतक अमन यादव व उसके साथियो को सबक सिखाने के लिए अपने कलाईन्ट शार्प शुटर विक्की उर्फ कारतुस को बुलाया और 28 नवंबर को मतलवास में आई बारात में षडयंत्र के तहत डी.जे पर नाचते समय अमन यादव व उसके साथियों के साथ झगडा किया। इसके बाद  शार्प शुटर विक्की उर्फ कारतुस ने अपनी अवैध पिस्टल से अमन यादव व उसके साथी नवीन कुमार व विकास यादव पर फायरिंग कर दी और गोली लगने के कारण अमन यादव की मौके पर ही मृत्यु हो गई व नवीन व विकास यादव गम्भीर रूप से घायल हो गये थे। कोटकासिम पुलिस ने  प्रकरण मे मुलजिम कुलवंत उर्फ टीटू व संदीप कुमार को  30 नवंबर 23 व 31 जनवरी 2024 को औमप्रकाश को गिरफ्तार जेल भेज दिया था। कोटकासिम पुलिस ने गत 13 फरवरी को  मुलजिम विक्की उर्फ कारतुस को विक्की उर्फ कारतुस (29) पुत्र सतबीर वाल्मीकि निवासी ग्राम साधी पुलिस थाना सदर रोहतक जिला रोहतक गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त पिस्टल बरामद किया। आरोपी के खिलाफ कोटकासिम के अलावा रोहतक सिटी, क्राईम ब्रांच दिल्ली, पुलिस थाना बिंदापुर दिल्ली, द्वारका उत्तर व नरेला थाने में आठ मामला दर्ज है। पुलिस इस मामले में फरार आरोपी गढ़ी बोलनी निवासी यशपाल वकील व रमन की तलाश कर रही है।
कोटकासिम थाना पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।

Leave a Comment

[democracy id="1"]