NCRkhabar@Bhiwadi.भ्र्ष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) जयपुर (Jaipur) की टीम ने शनिवार को कोटपुतली बहरोड़ जिले (Kotputli-Bahrod) के बहरोड़ सदर थानाधिकारी राजेश यादव (SI Rajesh Yadav, SHO Bahrod Sadar) व उसके रीडर अजीत यादव को रिश्वत के रूप में आईफोन प्रो मैक्स का पैकेट लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पैकेट के अंदर डमी आईफोन रखकर उसकी पैकिंग करवाई गई थी। एसएचओ राजेश यादव मूलरूप से हरियाणा के गुरुग्राम जिले के पटौदी थाना क्षेत्र का रहने वाला है और भिवाड़ी में मकान बनाकर रहता है।
एसीबी के महानिदेशक डॉ रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की जयपुर ग्रामीण इकाई को परिवादी ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि बहरोड़ के लक्खीवास निवासी सूबे सिंह ने सदर पुलिस थाने में ठगी का मामला दर्ज करवाया था लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही थी। इसके बाद परिवादी ने एसीबी की जयपुर ग्रामीण इकाई में शिकायत दी कि पुलिस थाना सदर बहरोड़ पर दर्ज प्रकरण में मदद करने एवं मुलजिम नहीं बनाने की धमकी देकर एसएचओ राजेश कुमार एक आई-फोन दिलवाने एवं कांस्टेबल अजीत सिंह 15 हजार रुपये रिश्वत राशि की मांग कर परेशान कर रहा है। इसके बाद एसीबी जयपुर के उप महानिरीक्षक कालूराम रावत के सुपरविजन में एसीबी जयपुर ग्रामीण इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील सिहाग के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन करवाया और शिकायत सही जाने पर शनिवार को डीएसपी नीरज भारद्वाज ने मय टीम कार्रवाई करते हुए थानाधिकारी राजेश कुमार एवं कांस्टेबल अजीत सिंह को एक आई-फोन को पैकेट रिश्वत के रूप में लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। एएसपी संजीव सिहाग ने बताया कि कार्रवाई के दौरान आरोपी कानिस्टेबल अजीत सिंह ने परिवादी से रिश्वत राशि के रूप में मांगे गये 15 हजार रुपये बाद में लेने के लिये कहा, इसलिये रिश्वत राशि का आदान-प्रदान नहीं हो सका। एएसपी ने बताया कि आरापियों से पूछताछ तथा कार्यवाही जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।
बहरोड़ सदर पुलिस थाने में एसएचओ के ट्रेप की कार्रवाई करते एसीबी की टीम व कांस्टेबल अजीत सिंह।
Post Views: 383