भिवाड़ी में अकीदत व एहतराम के साथ मनाया गया ईद-उल-अजहा का त्यौहार, एक दूसरे को गले लगकर दी मुबारकबाद

ईद उल अजहा की नमाण अदा करते मुस्लिम समाज के लोग।

 

NCRkhabar@Bhiwadi. भिवाड़ी सहित आसपास के इलाक़े में सोमवार को ईद-उल-अज़हा (Eid Ul Adha) यानी बकरीद का त्योहार अकीदत व एहतराम से मनाया गया। ईद की नमाज पढ़ने के बाद लोगों ने एक दूसरे के गले लगकर मुबारकबाद दी। भिवाड़ी, कहरानी, मटीला, चौपानकी व टपूकड़ा सहित आसपास के इलाकों की मस्जिदों व ईदगाह में ईद उल अजहा की नमाज सामूहिक रूप से अदा की गई। नमाज़ के बाद इमाम साहिबान ने कहा कि ईद-उल-अजहा का पर्व त्याग व बलिदान का पर्व है। इसलिए इस दिन हमें बुराई को त्यागकर अच्छाई के रास्ते पर चलने का प्रण लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस्लाम मोहब्बत का पैगाम देता है, इसलिए हमें एक-दूसरे के साथ मिलजुलकर रहना चाहिए और सच्चाई के रास्ते पर चलते हुए ज़िंदगी बसर करनी चाहिए। इसके बाद मुल्क में अमन-चैन व भाईचारे के लिए अल्लाह की बारगाह में हाथ फैलाकर दुआ की गई। नमाज के बाद लोगों ने हजरत इब्राहीम की सुन्नत कुर्बानी की तथा दिनभर एक दूसरे को बधाई देने का सिलसिला चलता रहा।

 

ईद उल अजहा की नमाण अदा करते मुस्लिम समाज के लोग।

 

Leave a Comment

[democracy id="1"]