

NCRkhabar@Bhiwadi. रोटरी क्लब भिवाड़ी (Rotary Club Bhiwadi) की ओर से मंगलवार को श्री 108 मोनी बाबा आश्रम गोशाला तिजारा को वाटर कूलर भेंट किया गया। इसके अलावा गोशाला में कमरा बनवाने के लिए एक लाख 11 हजार रुपए का आर्थिक सहयोग किया। रोटरी क्लब भिवाड़ी के अध्यक्ष नीरज झालानी ने बताया कि 39 बीघा में संचालित गोशाला में लगभग 860 गोवंश की देखभाल की जाती है। यहां रहने वाले सेवादारों के लिए एक वॉटर कूलर उपलब्ध कराया गया जबकि गऊमाता के लिये 5 कूलर भेंट किया गया। इसके अलावा रोटरी क्लब के परमानेंट प्रोजेक्ट के तहद एक कमर बनवाने के लिए एक लाख 11 हजार रुपए की राशि गोशाला प्रबंधन को उपलब्ध कराई गई। इस अवसर पर आश्रम सचिव देशपाल यादव ,बनेसिंह, अमित यादव, संरक्षक खेम गुप्ता ( मोनीबाबा गोशाला ) रोटरी क्लब अध्यक्ष क्लब अध्यक्ष नीरज झालानी व सचिव हेमंत शर्मा, पूर्व अध्यक्ष प्रवीण लांबा ,वीना यादव, हरीश पालीवाल व बरखा झालानी आदि उपस्थित थे।




Users Today : 20
Total Users : 92145
Views Today : 46
Views This Year : 53255
Total views : 163197



