Education@ncrkhabar.com. मॉडर्न पब्लिक स्कूल आधारशिला (Modern Public School Adharashila) के प्रांगण में लायंस क्लब की ओर से पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान पौधरोपण कर बच्चों को हरियाली व शुद्ध वायु का महत्व समझाया गया। स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चों ने पौधरोपण के हरियाली का संदेश दिया। लायंस क्लब भिवाड़ी के चेयरपर्सन एस.के. पाठक, अध्यक्ष डॉ नवदीप गुप्ता एवं अशोक बृजवानी ने विद्यार्थियों को ना केवल पेड़ों का महत्व बताया बल्कि उन्हें ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने के लिए प्रेरित भी किया। उन्होंने विद्यार्थियों को यह भी समझाया कि हम अपने द्वारा लगाए गए पौधों की देखभाल कैसे कर सकते हैं। स्कूल परिसर में नन्हे नन्हे बच्चों ने पौधे भी लगाए। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य पी.के. साजू ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बच्चों को पर्यावरण और पौधे लगाने हेतु जागरूक करना एक महत्वपूर्ण कार्य है। बचपन से ही अगर बच्चों में पौधे लगाने की आदत को विकसित किया जाए, तो बच्चे न केवल पेड़ों का महत्व समझेंगे बल्कि उनकी रक्षा के लिए भी आगे से आगे बढ़कर कार्य करेंगे और बड़े होकर पर्यावरण के प्रति जागरुक रहेंगे। स्कूल की डिप्टी हेडमिस्ट्रेस रितु ग्रोवर ने आए हुए अतिथियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके द्वारा विद्यार्थियों को वृक्षारोपण के लिए प्रोत्साहित करने का काम अत्यंत सराहनीय है । डिप्टी हेडमिस्ट्रेस और अध्यापिकाओ के सहयोग से कक्षा एक और दो के छोटे-छोटे बच्चों ने वृक्षारोपण सीखा और स्कूल परिसर में अनेक प्रकार के पौधे लगाए। पौधरोपण कार्यक्रम की संयोजिका सुषमा पाठक थीं।