राजस्थान आवासन मण्डल के कर्मचारियों ने किया पौधरोपण

NCRkhabar@Bhiwadi. राजस्थान आवासन मंडल की ओर से बुधवार को मुख्यमंत्री पौधरोपण महा अभियान के तहत पौधरोपण किया गया। इसके तहत आवासन मंडल के अधिकारियों व कर्मचारियों ने आवासन मण्डल के परिसर में पीपल, पापड़ी व शीशम सहित विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए और उनकी देखरेख का संकल्प लिया। पौधरोपण करने वालों में आवासन मण्डल के उप आवासन आयुक्त अलवर पी एल मीणा, सहायक अभियंता शिखा माथुर, सुभाष चन्द्र, प्रवीण शर्मा, अनिल कुमार व आशीष सहित अन्य कर्मचारी शामिल थे।

 

राजस्थान आवासन मंडल की ओर से आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में पौधरोपण करते अधिकारी व कर्मचारी।

 

Leave a Comment

Advertisement
WhatsApp us
03:44