मुख्यमंत्री से मिला बीआईआईए का प्रतिनिधिमंडल, भिवाड़ी के जल निकासी की समस्या के समाधान सहित विभिन्न समस्याओं व मांगों पर की चर्चा

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात कर भिवाड़ी की समस्याओं व मांगों पर चर्चा करते बीआईआईए के पदाधिकारी।

 

NCRkhabar@Bhiwadi.भिवाड़ी इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल एसोसिएशन (BIIA) के एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma, CM Rajasthan) से मुलाकात कर  उद्योगों से संबंधित मुद्दों पर विचार विमर्श कर उनका निराकरण करने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल में शामिल हरीराम शर्मा, प्रवीण लाम्बा, हरीश गोड़, ब्रजबिहारी कौशिक, विपिन चौधरी व बृजमोहन अग्रवाल ने

डीएमआरसी फ्रेट कोरिडोर के स्टेशन की भिवाडी में स्थापना करने, भिवाड़ी को ग्रैप के क्षेत्राधिकार से बाहर करने व दिल्ली मुम्बई एक्सप्रेस-वे से भिवाड़ी के आसपास के औद्योगिक क्षेत्रो की सीधी कनैक्टीविटी करने की मांग की। इसके अलावा राष्ट्रीय औद्योगिक विकास कार्यक्रम में बीड़ा को अधिक प्रभावी बनाने ,भिवाड़ी को पीने के पानी के लिए बनी ईआरसीपी योजना से जोड़ने, भिवाड़ी से निकलने वाले जल का स्थायी समाधान करने एवं ठोस व हानिकारक कचरे का निस्तारण करने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल में शामिल उद्यमियों ने भिवाड़ी में ट्रांसर्पोट नगर की स्थापना करने और स्टाम्प ड्यूटी में छूट, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था, विद्युत विभाग से संबंधित समस्याओं के निराकरण, स्वच्छ भारत मिशन, टोल का स्थानांतरण, महिला हॉस्टल की स्थापना करने,एनसीएलटी एवं तकनीकी शिक्षा आदि पर मुख्यमंत्री से विस्तृत चर्चा की।
भिवाड़ी इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल एसोसिएशन अध्यक्ष प्रवीण लाम्बा ने बताया कि इन सभी बिंदु पर विस्तार से चर्चा  की। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सभी समस्याओं को समझ कर सम्बंधित अधिकारियो को फोन कर समाधान करने के निर्देश दिए। इसके लिए जल्द ही अधिकारियों की टीम भिवाड़ी भेजकर समस्याओ का समाधान करने के आदेश दिए। मुख्यमंत्री  भजनलाल शर्मा ने बताया कि हरियाणा सरकार से बातचीत कर जल भराव की समस्या का समाधान किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात कर भिवाड़ी की समस्याओं व मांगों पर चर्चा करते बीआईआईए के पदाधिकारी।

Leave a Comment

[democracy id="1"]