भारत विकास परिषद ने किया समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन, प्रथम स्थान पर रहे एमपीएस के विद्यार्थी, प्रबंधन ने स्कूल में विजेता विद्यार्थियों व शिक्षकों का किया स्वागत

भारत विकास परिषद की ओर से आरपीएस स्कूल में आयोजित समूह गान प्रतियोगिता की विजेता टीम को सम्मानित करते भारत विकास परिषद भिवाड़ी के अध्यक्ष डॉ राकेश सोनी व अन्य।

NCRkhabar@Bhiwadi. मॉडर्न पब्लिक स्कूल भिवाड़ी (Modern Public School) के विद्यार्थियों ने भारत विकास परिषद (Bharat Vikas Parishad) की ओर से आयोजित जिला स्तरीय देश भक्ति आधारित हिंदी व संस्कृत समूह गान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपना स्थान बनाया। मॉडर्न पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल पी.के. साजू ने बताया कि उनके स्कूल के विद्यार्थी अंतर्विद्यालयी प्रतियोगिताओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए स्कूल का नाम रोशन करते आ रहे हैं। मॉडर्न पब्लिक स्कूल की टीम ने भारत विकास परिषद द्वारा आरपीएस स्कूल में आयोजित समूह गान प्रतियोगिता में अन्य स्कूलों को कड़ी टक्कर देते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। विजेता टीम को भारत विकास1 परिषद भिवाड़ी के अध्यक्ष डॉ राकेश सोनी व अन्य अतिथियों ने सम्मानित किया। प्रिंसिपल पी के साजू ने बताया कि स्कूल में विद्यार्थियों को नियमित रूप से प्रतियोगिताओं की तैयारी करवाई जाती है। स्कूल प्रबंधन कि ओर से सभी विद्यार्थियों का संगीत अध्यापिका सुषमा पाठक एवं मोहित के साथ स्वागत किया गया।

 

भारत विकास परिषद की ओर से आरपीएस स्कूल में आयोजित समूह गान प्रतियोगिता की विजेता टीम को सम्मानित करते भारत विकास परिषद भिवाड़ी के अध्यक्ष डॉ राकेश सोनी व अन्य।

 

Leave a Comment

[democracy id="1"]