मॉडर्न पब्लिक स्कूल में सीबीएसई क्लस्टर एथलेटिक्स प्रतियोगिता के दूसरे दिन हुए कई रोचक मुकाबले

NCRkhabar@Bhiwadi. मॉडर्न पब्लिक स्कूल भिवाड़ी (Modern Public School) में आयोजित सी.बी.एस.ई. क्लस्टर एथलेटिक मीट के दूसरे दिन कई रोचक मुकाबले हुए। बुधवार को मौसम सुहावना बना रहा, जिससे प्रतियोगिता में भाग लेने वाले एथलीटों में खेल का जुनून दिखाई दे रहा था। प्रधानाचार्य श्री पी. के. साजू ने बताया कि दूसरे दिन का खेल उत्साह और रोमांच से भरा हुआ था। आज अनेक प्रतियोगिताओं का फाइनल था और सभी एथलीट खेल के लिए तैयार होकर आए थे। खेल आरंभ होने से पहले प्रधानाचार्य ने सभी प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनाएं दी। इसके बाद दूसरे दिन के खेलों को आरंभ किया गया।

 प्रतियोगिताओं के ये रहे विजेता

सीबीएसई एथलेटिक्स मीट में 100 मी. (अंडर 14 बॉयज) में महर्षि दयानंद स्कूल जयपुर के ऋषभ प्रथम, महात्मा गांधी स्कूल सीकर के जतिन दूसरे व  महेश्वरी पब्लिक स्कूल जयपुर के अक्षत गुप्ता तीसरे स्थान पर रहे जबकि 100 मी (अंडर 14 गर्ल्स) में अविशा चौधरी प्रथम दुर्गेश्वरी द्वितीय और मनजोत तृतीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार लॉन्ग जंप (अंडर-19 गर्ल्स) में मॉडर्न पब्लिक स्कूल भिवाड़ी की कनक प्रथम, गुरु विद्या मंदिर पिलानी की ज्योति द्वितीय और यूसीएसकेएम भिवाड़ी की कनक तृतीय स्थान पर रहीं। 100 मी. (अंडर 17 बॉयज) में ग्रंथ- प्रथम, रेहान -द्वितीय और निशांत सिंह -तृतीय स्थान पर रहे जबकि (अंडर 17 गर्ल्स) 100 मी में सुमन चौधरी प्रथम, रिद्धि खंडेलवाल द्वितीय, और अलीना गुप्ता तृतीय रहे। 100 मीटर (अंडर 19 बॉयज) का परिणाम इस प्रकार रहा- अरनव दास (मॉडर्न पब्लिक स्कूल भिवाड़ी) प्रथम,सोमेश (बी वी बी स्कूल जयपुर) द्वितीय और आरव (रियान इंटरनेशनल स्कूल जयपुर) तृतीय स्थान पर रहे। 100 मी. (अंडर-19 गर्ल्स) में हर्षिता चौधरी प्रथम, यूतिका सिंह द्वितीय और देवांशी जैन तृतीय रहे। डिसकस थ्रो (अंडर 17 गर्ल्स) में लक्षिता (जय श्री हाई स्कूल जयपुर) प्रथम स्थान, खुशी (प्रिंस एकेडमी सीकर) से द्वितीय और कल्पना तंवर (मॉडर्न पब्लिक स्कूल भिवाड़ी) से तृतीय स्थान पर रहे। शॉट पुट (अंडर 19 बॉयज) में देवांश कुमावत (मालवीय कन्वेंट स्कूल जयपुर) से प्रथम, हार्दिक मदान (मॉडर्न पब्लिक स्कूल भिवाड़ी) से द्वितीय और सुमित जिंक विद्यालय भीलवाड़ा से तृतीय स्थान पर रहे। सभी विजेता खिलाड़ियों को माननीय अतिथि सिद्धार्थ शर्मा और  सुरेंद्र सिंह यादव ने पदक प्रदान किये।

 

माडर्न पब्लिक स्कूल में आयोजित सीबीएसई क्लस्टर एथलेटिक्स मीट के विजेताओं को सम्मानित करते प्रिंसिपल पी के साजू व अन्य।

 

Leave a Comment