सीबीएसई क्लस्टर एथलेटिक्स मीट का समापन, मेज़बान एमपीएस को मिली ओवरऑल चैंपियन्स ट्रॉफी

सीबीएसई एथलेटिक्स मीट के समापन समारोह में विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करते डीएसपी मुकेश चौधरी, मेजबान एमपीएस स्कूल की एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर तापती चटर्जी, प्रिंसिपल पी के साजू व अन्य अतिथि।

NCRkhabar@Bhiwadi.

मॉडर्न पब्लिक स्कूल भिवाड़ी में आयोजित चार दिवसीय सीबीएसई क्लस्टर एथेलेटिक्स मीट का समापन शुक्रवार को हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि  मुख्य अतिथि भिवाड़ी डीएसपी मुकेश चौधरी थे। समारोह की शुरुआत में एमपीएस के विद्यार्थियों ने संगीत, नृत्य और अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य पी. के. साजू ने सभी प्रतिभागियों और गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत करते हुए कहा कि इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता की मेज़बानी का अवसर मिलना एमपीएस के लिए सौभाग्य की बात है। साजू ने कहा कि खेल ना केवल शारीरिक रूप से बल्कि मानसिक और भावनात्मक रूप से भी विकास करने का एक सशक्त माध्यम हैं। उन्होंने खिलाड़ियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रधानाचार्य ने एथलेटिक्स मीट को सफल बनाने के लिए सभी शिक्षकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना की। इसके अलावा सी.बी.एस.ई. के साथ-साथ सभी सहयोगियों का धन्यवाद किया।
मुख्य अतिथि डीएसपी मुकेश चौधरी डी ने समापन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि खेल जीवन का अभिन अंग हैं। यह ना सिर्फ हमें शारीरिक रूप से सशक्त बनाते हैं बल्कि यह हमें कठिन परिस्थितियों से निपटने की शक्ति भी देते हैं। डीएसपी ने कहा कि मुझे यह देखकर अत्यंत गर्व महसूस हो रहा है कि हमारे युवा खिलाड़ी इतनी प्रतिभा और जोश के साथ खेल में अपना योगदान दे रहे हैं। मुख्य अतिथि ने सभी विजेताओं को बधाई दी और खेल के माध्यम से अनुशासन और नेतृत्व कौशल को विकसित करने की प्रेरणा दी। इसके बाद डीएसपी मुकेश चौधरी, एमपीएस की एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर तापती चटर्जी और प्रिंसिपल पी के साजू ने विजेता टीमों और खिलाड़ियों को पदक और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस दौरान दर्शकों ने जोरदार तालियों से खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

 सीबीएसई एथलेटिक्स मीट के ये रहे विजेता

एथलेटिक्स मीट की ओवर ऑल चैंपियनशिप ट्रॉफी मॉडर्न पब्लिक स्कूल भिवाड़ी के नाम रही जबकि ओवरऑल बॉयज चैंपियनशिप प्रिंस एकेडमी सीकर व ओवर ऑल गर्ल्स चैंपियनशिप अलवर पब्लिक स्कूल अलवर को मिली। इसके अलावा अंडर बॉयज चैंपियंस प्रिंस एकेडमी सीकर, अंडर 14 गर्ल्स चैंपियनशिप-यू.सी.एस. के. एम. भिवाड़ी, अंडर 17 बॉयज चैंपियनशिप अलवर पब्लिक स्कूल अलवर, अंडर 17 गर्ल्स चैंपियनशिप-अलवर पब्लिक स्कूल, अंडर 19 गर्ल्स चैंपियनशिप-मॉडर्न पब्लिक स्कूलभिवाड़ी, अंडर 19 बॉयज चैंपियनशिप- मॉडर्न पब्लिक स्कूल भिवाड़ी प्रदान की गईं। समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। यह आयोजन न केवल खेल भावना का प्रतीक बना बल्कि विद्यार्थियों को जीव में अनुशासन, समर्पण और मेहनत की अहमियत भी सिखाई। छात्र न केवल अपने साथ पदक और ट्रॉफी लेकर लौटे, बल्कि उनके पास इस अनुभव की सुंदर यादें भी संजोने के लिए रहीं। सी.बी.एस.ई. क्लस्टर मीट 2024 को खेल भावना, मित्रता ज उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के एक महत्वपूर्ण मील के पत्थर के रूप में याद किया जायेगा।
सीबीएसई एथलेटिक्स मीट के समापन समारोह में विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करते डीएसपी मुकेश चौधरी, मेजबान एमपीएस स्कूल की एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर तापती चटर्जी, प्रिंसिपल पी के साजू व अन्य अतिथि।

Leave a Comment