



NCRkhabar@Bhiwadi. भिवाड़ी क्रिकेट ग्राउंड (Bhiwadi Cricket Ground) पर कार्पोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट (Corporate Cricket Tournament) का उदघाटन मैच आरएचआईएम मैग्नेसिटा वारियर्स और हिन्द वेयर कंपनी के बीच खेला गया और आरएचआईएम मैग्नेसिटा वारियर्स ने 63 रन से मैच जीत लिया। भिवाड़ी क्रिकेट ग्राउंड के संचालक पोरस सिंह ने बताया कि हिन्द वेयर के कप्तान के शेखर शर्मा ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतर आर एच आई एम मैग्नेसिटा वारियर्स ने 20ओवर में 4 विकेट खोकर 219 रन बनाया। आआरएचआईएम मैग्नेसिटा वारियर्स के बल्लेबाज जसवंत चौधरी ने 59 बॉल पर 102 रन बनाये जबकि आशीष ने 34 व प्रदीप राठौर ने 17 रन का योगदान दिया। हिन्दवेयर के गेंद बाज पुनीत और संदीप पांडे ने 2-2 विकेट लिए। 220 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हिन्द वेयर की टीम 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 156 रन बना सकी। हिंदवेयर के बल्लेबाज वरुण सिंधवानी ने 67, विक्रम रेढ़ू ने 39 व विकास शर्मा ने 17 रन बनाए। आरएचआईएम मैग्नेसिटा वारियर्स के गेंदबाज़ आशीष यादव ने दो व अजय और रवींद्र कुमार ने 1-1 विकेट लिए। उदघाटन मैच में शतक बनाने वाले बल्लेबाज जसवंत चौधरी को मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया। इस दौरान पार्षद अमित नाहटा, राजेश, प्रदीप, पोरस सिंह, लव खन्ना, डॉक्टर जतिन, रमन सिंह, अजीत सिंह, निशांत राणा, कुलदीप के डी, जितिन, हरिराम, साहिल जाट, करणवीर, महिंदर, अक्षय, रितेश, राज सिंहा, विनोद गुर्जर, आदि उपस्थित थे।
