आस्था के महापर्व छठ को लेकर होने लगी घाटों की सफाई, नहाय खाय के साथ मंगलवार से होगी चार दिवसीय महापर्व की शुरुआत

कस्बे के अरावली विहार सेक्टर चार के पार्क में घाट की सफाई करते छठ पूजा समिति अध्यक्ष राहुल सिंह राजपूत व अन्य पदाधिकारी।
NCRkhabar@Bhiwadi. आस्था के महापर्व छठ को लेकर औद्योगिक नगरी के सभी घाटों पर साफ-सफाई का कार्य चल रहा है। छठ घाट की सफाई से लेकर रोशनी की पुख्ता व्यवस्था  की जाएगी। छठ पूजा समितियों की ओर से छठ घाटों की साफ सफाई की जा रही है। औद्योगिक नगरी भिवाड़ी, चौपानकी,  टपूकड़ा व खुशखेड़ा के तकरीबन पचास से अधिक स्थानों पर छठ पर्व धूमधाम से मनाया जाता है। छठ पूजा समिति गांधी कुटीर सेक्टर चार अरावली विहार के अध्यक्ष राहुल सिंह राजपूत, जयमंगल, बचु प्रसाद चौरसिया व रवि भारद्वाज, विनय वर्मा, दूधकमल पटेल व दीपेश कुमार सहित अन्य लोग रविवार को सेक्टर चार के पार्क में बनाए गए घाट की सफाई कर रहे थे। उन्होंने घाट की सफाई करवाकर कचरे व गन्दगी को हटवाया। अध्यक्ष राहुल राजपूत ने बताया कि छठ पूजा को लेकर पूर्वांचल के लोगों में खासा उत्साह है और मंगलवार को नहाय खाय के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व की शुरुआत होगी। उन्होंने बताया कि सेक्टर चार के पार्क में घाट की सफाई का काम रविवार को पूरा कर लिया गया है और घाट के आसपास चूना व ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जाएगा।
बाजारों में छठ पूजा सामग्री की सज गई दुकानें
छठ पूजा समिति गांधी कुटीर सेक्टर चार अरावली विहार के अध्यक्ष राहुल सिंह राजपूत ने बताया कि मंगलवार को छठ पूजा के पहले दिन नहाय-खाय से महापर्व की शुरुआत होगी। बुधवार छह नवंबर को खरना पूजा होगी तथा महिलाएं नए मिट्टी के चूल्हे पर खीर बनाकर छठी।मईया को अर्पित करेंगी।। इस दिन पूजा के बाद व्रत की शुरुआत होगी। अध्यक्ष राहुल राजपूत ने बताया कि गुरुवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा जबकि शुक्रवार सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएग। उधर बाजारों में छठ पूजा सामग्री की दुकानें सज गई है तथा लोग पूजा सामग्री खरीदने के लिए आने लगे हैं।
–  छठ पूजा को लेकर पूर्वांचल के लोगों में खासा उत्साह है और मंगलवार को नहाय खाय के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व की शुरुआत होगी। गांधी कुटीर सेक्टर चार के पार्क में घाट की सफाई का काम रविवार को पूरा कर लिया गया है और एक- दो दिन में घाट में पानी भरा जाएगा।
राहुल सिंह राजपूत, अध्यक्ष छठ पूजा समिति गांधी कुटीर सेक्टर चार अरावली विहार।
–  राहुल सिंह राजपूत, अध्यक्ष छठ पूजा समिति गांधी कुटीर सेक्टर चार अरावली विहार।
कस्बे के अरावली विहार सेक्टर चार के पार्क में घाट की सफाई करते छठ पूजा समिति अध्यक्ष राहुल सिंह राजपूत व अन्य पदाधिकारी।
कस्बे के अरावली विहार सेक्टर चार के पार्क में घाट की सफाई करते छठ पूजा समिति अध्यक्ष राहुल सिंह राजपूत व अन्य पदाधिकारी।

Leave a Comment