BCG CUP : सीएसके रॉयल्स 40+ ने पैंथर 40प्लस को छह विकेट से हराकर जीता बीसीजी 40+ का ख़िताब, सरीन बंसल व किशन नागर ने की घातक गेंदबाजी

 

NCRkhbaar@Bhiwadi. भिवाड़ी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए बीसीजी 40 प्लस क्रिकेट टूर्नामेंट के फाईनल में सीएसके रॉयल्स ने पैंथर टीम को आसानी से हराकर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। भिवाड़ी क्रिकेट ग्राउंड के संचालक हर्ष शर्मा ने बताया कि भिवाड़ी क्रिकेट ग्राउंड पर बीसीजी फोर्टी प्लस टूर्नामेंट का फाइनल मैच मुख्य अतिथि पार्षद अमित अमित नाहटा की उपस्थिति में  सीएसके रॉयल्स और पैंथर के बीच खेला गया। सीएसके रॉयल्स के कप्तान संदीप चौधरी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और सीएसके के गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी के कारण पैंथर फोर्टी प्लस  की टीम 19.4 ओवर में 165 रन पर सिमट गई।  पैंथर के बल्लेबाज पोरस सिंह ने 36 बॉल पर 50 रन बनाए। इसके अलावा एस के कंबोज ने 30, अशोक पोसवाल ने 29 व नितेश वशिष्ट ने 21 रन का योगदान दिया। सीएसके के  गेंदबाज किशन नागर व सरीन बंसल और 2-2 विकेट व अजय पंवार , राहुल भारद्वाज, विनय, संदीप चौधरी और शिशुपाल सिंह ने 1-1 विकेट लिया। उधर 166 रन का लक्ष्य लेकर मैदान पर उतरी सीएसके रॉयल्स के बल्लेबाजों ने  17.2 ओवर में 4 विकेट खोकर 171 रन बनाकर 6 विकेट से खिताबी जीत हासिल किया। सीएसके के बल्लेबाज राहुल भारद्वाज ने 43, सरीन बंसल ने 33, दलबीर सहरावत ने 28, धर्मी ने 27 रन, विनय ने 14 रन बनाए। पैंथर के गेंदबाज अजीत सिंह ने दो व अशोक पोसवाल एवं सुभाष व्यास ने 1-1 विकेट लिया। मुख्य अतिथि पार्षद अमित नाहटा ने विजेता टीम को ट्रॉफी व 2100 रुपए का नकद पुरस्कार दिया। मैन ऑफ द सीरीज संजीव कंबोज, टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज  रविन्द्र खटाना, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज  संजीव कंबोज, सर्वश्रेष्ठ  फ़ील्डर दलबीर सहरावत, बेस्ट फ़िटनेस अवार्ड धर्मी काका , वाइल्डकार्ड एंट्री विनय ने सीएसके के लिए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।  बीसीजी की तरफ़ से स्पेशल पैंथर मैच टर्नर अवार्ड दिया गया। फाइटर ऑफ़ द मैच पोरस सिंह बने जिन्हे भी बीसीजी की तरफ़ से सम्मानित किया गया।

बीसीजी क्रिकेट ग्राउंड पर फाईनल टूर्नामेंट जीतने के बाद जश्न मनाते सीएसके रॉयल्स के खिलाड़ी।

 

Leave a Comment

Advertisement
WhatsApp us
10:09