आईजी अजयपाल लांबा ने ली क्राईम मीटिंग, पुलिस अधिकारियों को दिए अपराधों की रोकथाम के निर्देश

SHARE:

NCRkhabar@Bhiwadi.

पुलिस महानिरीक्षक जयपुर रेंज अजयपाल लांबा शुक्रवार को भिवाड़ी आए और एसपी कार्यालय में क्राईम मीटिंग ली। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण, कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करना और जनता में सुरक्षा का विश्वास बढ़ाना था। क्राईम मीटिंग में पुलिस अधीक्षक भिवाड़ी ज्येष्ठा मैत्रेयी, एएसपी भिवाड़ी अतुल साहू, एएसपी साईबर सेल दिनेश यादव, भिवाड़ी डीएसपी कैलाश चौधरी व तिजारा डीएसपी शिवराज सिंह एवं डीएसपी साईबर सेल जयसिंह सहित सभी थानाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में अपराध नियंत्रण, कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा प्रबंधन से संबंधित विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। आईजी अजयपाल लांबा ने जिले में संगठित अपराधों पर अंकुश लगाने, लंबित प्रकरणों की समीक्षा एवं शीघ्र निस्तारण व महिलाओं, बच्चों एवं वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा के लिए विशेष कदम उठाने के निर्देश दिए। आईजी ने थानों में जनता की शिकायतों का प्रभावी समाधान सुनिश्चित करने को कहा। आईजी व एसपी ने सभी थानाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे क्षेत्र में सक्रिय अपराधियों पर कड़ी निगरानी रखें और जनता के साथ बेहतर संवाद स्थापित करें। भिवाड़ी पुलिस थाने में आईजी ने जनसुनवाई कर पुलिस अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

साईबर क्राईम रोकने के लिए बनाई विशेष कार्य योजना

आईजी  अजयपाल लांबा ने कहा कि सर्दी के मौसम में चोरी, नकबजनी व लूटपाट के मामले बढ़ जाते हैं, जिसे रोकने के लिए गश्त व्यवस्था को सुदृढ़ किया गया। भिवाड़ी के एनसीआर व हरियाणा से जुड़ा होने का कारण बाहर के अपराधी वारदात नहीं कर सकें, इसके लिए थानाधिकारियों के साथ मिलकर विशेष कार्य योजना बनाई गई है। साईबर अपराध रोकने व भिवाड़ी की यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।
भिवाड़ी एसपी कार्यालय में पुलिसकर्मियों से गार्ड ऑफ ऑनर लेते आईजी अजयपाल लांबा।
भिवाड़ी एसपी कार्यालय में क्राईम मीटिंग में पुलिस अधिकारियों को अपराध रोकने व पुलिस गश्त बढाने सहित आवश्यक निर्देश देते आईजी अजयपाल लांबा।

Leave a Comment

Our Visitor

0 9 2 1 4 5
Users Today : 20
Total Users : 92145
Views Today : 46
Views This Year : 53255
Total views : 163197
Read More