रोटरी क्लब दिल्ली की ओर से आयोजित हुई दो दिवसीय 15वीं वार्षिक अंतर- विद्यालयी तात्कालिक वाद विवाद प्रतियोगिता, एमपीएस के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन कर जीती रनर अप ट्रॉफी

Education@ncrkhabar.com/New Delhi. रोटरी क्लब दिल्ली (Rotary Club Delhi) की ओर से 15वीं वार्षिक अंतर विद्यालयी तात्कालिक वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में दिल्ली- एनसीआर (Delhi-NCR) के 26 प्रतिष्ठित स्कूलों के छात्रों ने भाग लिया और अपनी वाकपटुता और तार्किक क्षमता का प्रदर्शन किया। मॉडर्न पब्लिक स्कूल भिवाड़ी के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रनर अप की ट्रॉफी प्राप्त किया। मॉडर्न पब्लिक स्कूल भिवाड़ी के प्रधानाचार्य पी. के. साजू ने बताया कि नई दिल्ली में दो दिवसीय अंतर-विद्यालयी तात्कालिक वाद -विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में मॉडर्न पब्लिक स्कूल भिवाड़ी के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए ‘फर्स्ट रनर अप’ का स्थान प्राप्त कर मनमोहन भगत रोलिंग ट्रॉफी अपने नाम की। मॉडर्न पब्लिक स्कूल की ओर से सोमिका और संध्या राजपूत ने स्कूल का प्रतिनिधित्व किया और इनकी टीम को ‘फर्स्ट रनर अप ट्रॉफी’ और दोनों को पांच-पांच हजार रुपए का नगद पुरस्कार प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त सोमिका ने अपने प्रभावशाली व्यक्तित्व और त्वरित सोच के लिए ‘बेस्ट रनर अप स्पीकर’ का भी खिताब जीता और उनकी इस उपलब्धि के लिए उन्हें 7500  का नगद पुरस्कार और विशेष ट्रॉफी प्रदान की गई।

प्रतियोगिता से संचार कौशल विकसित करने का मिलता है मंच

प्रधानाचार्य पी के साजू में बताया कि विद्यार्थियों की इस  सफलता के पीछे शिक्षिका नीता शर्मा का मार्गदर्शन भी अहम रहा, जिन्होंने विद्यार्थियों को हर स्तर पर प्रोत्साहित किया और उनकी तैयारी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता विद्यार्थियों को तात्कालिक विषयों पर चर्चा करने, आत्मविश्वास बढ़ाने और संचार कौशल विकसित करने का एक बेहतरीन मंच प्रदान करती है। स्कूल के प्रधानाचार्य और प्रबंधन समिति ने इस उपलब्धि पर पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता स्कूल के विद्यार्थियों की प्रतिभा और मेहनत का परिणाम है। उन्होंने विश्वास जताया, कि इस उपलब्धि से अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरणा मिलेगी और वह भी भविष्य में इसी प्रकार की उपलब्धियां को प्राप्त करने का प्रयास करेंगे। मॉडर्न पब्लिक स्कूल परिवार ने विजेता छात्राओं को शुभकामनाएं प्रदान की है।

Leave a Comment

Advertisement
WhatsApp us
23:06