सेंट जेवियर स्कूल में क्रिसमस के मौके पर सुनाई दी कैरोल व नाटकों की गूंज : बच्चों ने बिखेरा प्रेम का संदेश

सेंट जेवियर स्कूल भिवाड़ी में लघु नाटिका के माध्यम से प्रभु यीशु के जन्म की कहानी बताते बच्चे।

 

1education@ncrkhabar.com/Bhiwadi. कस्बे के भगतसिंह कॉलोनी स्थित सेंट जेवियर स्कूल (St. Xaviour School) में सोमवार को क्रिसमस (Christmas) का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। स्कूल के रंगमंच पर बच्चों ने अपनी प्रतिभा का ऐसा प्रदर्शन किया कि सभी मंत्रमुग्ध हो गए। यह कार्यक्रम बच्चों के लिए एक यादगार अनुभव रहा और उन्होंने यीशु के जन्म का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया।
कार्यक्रम की शुरुआत संगीत वर्ग द्वारा यीशु वंदना के साथ हुई। इसके बाद बच्चों ने एक लघु नाटिका के माध्यम से यीशु के जन्म की कहानी को जीवंत किया। कैरोल प्रतियोगिता में विजेता रहे वर्गों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति से सभी का दिल जीत लिया।
कोषाध्यक्ष फादर सेबास्टियन और प्रधानाचार्य फादर सोबिन के. थॉमस ने विजेता वर्गों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। फादर सेबास्टियन ने अपने उदबोधन में प्रभु यीशु के जीवन और उनके द्वारा दिए गए शांति और प्रेम के संदेश पर प्रकाश डाला। सांता क्लॉज के आगमन ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। बच्चों ने मनमोहक नृत्य और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।
कार्यक्रम में मैनेजर फादर थॉमस कुरियाकोस, उपप्रधानाचार्या सिस्टर ग्रेसी और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

यह रहे कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण:

* संगीत वर्ग द्वारा यीशु वंदना
* यीशु के जन्म पर आधारित लघु नाटिका
* कैरोल प्रतियोगिता
* सांता क्लॉज का आगमन
* बच्चों द्वारा मनमोहक नृत्य और सांस्कृतिक कार्यक्रम

 

सेंट जेवियर स्कूल भिवाड़ी में लघु नाटिका के माध्यम से प्रभु यीशु के जन्म की कहानी बताते बच्चे।

 

 

Leave a Comment

[democracy id="1"]

आशियाना तरंग सोसायटी में धूमधाम से मनाया गया इंटर आशियाना सोसायटी क्रिसमस और नववर्ष समारोह, ड्राइंग व नृत्य प्रतियोगिता सहित कई कार्यक्रम में बच्चों व निवासियों ने लिया हिस्सा, सांता क्लॉज ने बांटे उपहार

आशियाना तरंग सोसायटी में धूमधाम से मनाया गया इंटर आशियाना सोसायटी क्रिसमस और नववर्ष समारोह, ड्राइंग व नृत्य प्रतियोगिता सहित कई कार्यक्रम में बच्चों व निवासियों ने लिया हिस्सा, सांता क्लॉज ने बांटे उपहार