इंफ्रास्ट्रक्चर विकास के साथ-साथ मानव विकास भी जरूरी, विभागीय अधिकारी प्रगतिरत कार्यों को गुणवत्ता के साथ तय समय में पूर्ण करें : केंद्रीय मंत्री

SHARE:

 

NCRkhabar@Bhiwadi.

केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री एवं अलवर सांसद भूपेंद्र यादव ने मंगलवार को जिला सचिवालय खैरथल-तिजारा में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक ली। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि टीम भावना के साथ कार्य कर जिले के सर्वांगीण विकास की दिशा में कार्य करें। केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने विभागवार बारीकी से योजनाओं एवं प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे सुनिश्चित करें कि केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रमों का लाभ सभी पात्र व्यक्तियों को मिले। उन्होंने निर्देश दिये कि विकास योजनाओं के कार्य गुणवत्ता के साथ तय समय-सीमा में पूर्ण करें। उन्होंने निर्देश दिये कि वर्ष में चार बार दिशा की बैठक होगी तथा फरवरी माह में आयोजित होने वाली दिशा की बैठक में इस बैठक में दिए गए निर्देशों की पालना रिपोर्ट तथा तुलनात्मक विवरण साथ लाएं। उन्होंने अधिकारियों को जिले के विकास के लिए विभागवार नवीन प्रस्ताव तैयार करने के भी निर्देश दिये ।
केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता को मुंडावर तथा किशनगढ़ बास के जल जीवन मिशन के कार्यों में औसत से कम प्रगति पाए जाने पर कार्य योजना तैयार कर कार्यों में गति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिये कि जल जीवन मिशन व पेयजल से जुडी हुई शिकायतों व परिवेदनाओं का रजिस्टर संधारित करें तथा उनकी समीक्षा कर उनका निस्तारण करें। उन्होंने शत प्रतिशत स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्रों पर जल कनेक्शन देने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियन्ता को निर्देश दिये कि जनप्रतिनिधियों से चर्चा कर जिले में नए विकास कार्यों के प्रस्ताव बनाकर भेजने की बात कही। उन्होंने कहा कि कृषि विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये कि फॉर्म पोण्ड योजना सहित अन्य योजनाओं में लक्ष्य अनुसार प्रगति लाने हेतु आवश्यक प्रचार प्रसार किया जावे। उन्होंने जिले में वर्ष भर में दो किसान मेले आयोजित कर किसान भाइयों को केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में अवगत कराते हुए उनके लाभ व उन योजनाओं में पंजीयन की प्रक्रिया को बताते हुए योजनाओं का प्रचार‌-प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्होंने सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत बिलाहेडी, जोड़ियां, सोडावास में लिए गए विभिन्न कार्यों को त्वरित गति से पूर्ण करने के निर्देश दिए।
 उन्होंने भिवाड़ी तथा तिजारा में लक्ष्य अनुसार प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में प्रगति बढ़ाने हेतु पात्र स्ट्रीट वेंडर को योजना से लाभान्वित करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने सीएमएचओ को निर्देश दिये कि जिले के चिकित्सा संस्थानों में सभी आधारभूत सुविधाएं सुनिश्चित करते हुए आमजन को बेहतर चिकित्सा उपलब्ध करावे। उन्होंने निर्देश दिये कि टीबी मुक्त खैरथल तिजारा बनाने हेतु टीबी मुक्त अभियान को व्यापक स्तर पर चलाए। उन्होंने जिला अस्पताल भिवाड़ी के निर्माण कार्य की जानकारी लेते हुए निर्धारित समय अवधि में कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने किराए के भवन में चल रहे स्वास्थ्य केंद्रों का डाटा उपलब्ध कराते हुए नए भवन निर्माण तथा भूमि आवंटन के प्रस्तावों को प्रगति देने के निर्देश दिए। उन्होंने एम्बुलेंस एवं उसके चालक के नंबर जनप्रतिनिधियों को भी उपलब्ध कराने के लिए कहा ताकि आपातकाल स्थिति में तुरंत सूचना संबंधित एंबुलेंस तक पहुंच सके।
एमएसएमई सेंटर में कार्यक्रम आयोजित कर विकसित करें युवाओं का स्किल
 उन्होंने एमएसएमई सेंटर में कार्यक्रम आयोजित कर युवाओं का स्किल डेवलपमेंट करने के निर्देश दिए ताकि अधिक से अधिक लोगों को रोजगार मिल सके। उन्होंने जिला रसद अधिकारी को राशन डीलर पर गबन शिकायत व राशन के वितरण में अनियमितता की शिकायतों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए तथा समय-समय पर जिला कलेक्टर के निर्देशन में औचक निरीक्षण करने के निर्देश भी दिए। बैठक के दौरान केंद्रिय मंत्री भुपेंद्र यादव ने कहा की आधारभूत संरचना के विकास के साथ-साथ मानव विकास भी महत्वपूर्ण है। केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के माध्यम से पात्र व्यक्ति को लाभ पहुंचाने के साथ-साथ योजनाओं का विश्लेषण करना भी बहुत महत्वपूर्ण  है। बैठक में जिला प्रमुख बलवीर सिंह छिल्लर, तिजारा विधायक महंत बालकनाथ योगी, किशनगढ़ बास विधायक दीपचंद खेरिया, मुंडावर विधायक ललित यादव, खैरथल-तिजारा जिला कलक्टर किशोर कुमार, पुलिस अधीक्षक खैरथल मनीष कुमार चौधरी, पुलिस अधीक्षक भिवाड़ी ज्यैष्ठा मैत्रेयी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीडा अतुल प्रकाश,मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद रामस्वरूप चौहान, तिजारा प्रधान जयप्रकाश यादव, कोटकासिम प्रधान विनोद कुमारी सांगवान सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
जिला सचिवालय खैरथल-तिजारा में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक लेते केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री एवं अलवर सांसद भूपेंद्र यादव एवं उपस्थित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी।

Leave a Comment

Our Visitor

0 9 2 1 4 5
Users Today : 20
Total Users : 92145
Views Today : 46
Views This Year : 53255
Total views : 163197
Read More