राजस्थान पुलिस ने शुरू की नई पहल: राजकॉप ऐप पर एसओएस पैनिक बटन से मिली राहत

NCRkhabar@Jaipur. जयपुर में पिछले 20 दिसंबर को हुए भीषण अग्निकांड के बाद उभरी समस्याओं का समाधान ढूंढते हुए, राजस्थान पुलिस ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। अग्निकांड के दौरान पीड़ितों को 112 पर कॉल करने में आई दिक्कतों को देखते हुए, पुलिस ने सरकारी राजकॉप ऐप पर एक एसओएस पैनिक बटन शुरू किया है।

कैसे काम करेगा यह बटन?
इस बटन को दबाते ही आपकी लोकेशन के साथ आपकी सूचना सीधे पुलिस कंट्रोल रूम में पहुंच जाएगी। इसके बाद पुलिसकर्मी तुरंत आपके संपर्क में आएंगे और आपकी मदद के लिए तुरंत कार्रवाई करेंगे।
क्यों जरूरी है यह पहल?
अग्निकांड जैसी आपात स्थितियों में समय की बहुत अहमियत होती है। 112 पर कॉल की भीड़ के कारण कई बार कॉल नहीं लग पाता था, जिससे पीड़ितों को काफी परेशानी होती थी। राजकॉप ऐप का यह नया फीचर इस समस्या का समाधान होगा।
यह पहल क्यों है खास?
 * तुरंत मदद: आपात स्थिति में तुरंत मदद मिलना सुनिश्चित होगा।
 * आसान उपयोग: ऐप का इस्तेमाल करना बेहद आसान है।
 * सटीक लोकेशन: आपकी लोकेशन के साथ सूचना जाने से पुलिस आसानी से आप तक पहुंच सकती है।
यह नई पहल न केवल राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) की तकनीकी दक्षता को दर्शाती है, बल्कि आम जनता की सुरक्षा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को भी दर्शाती है।

ऐसे करें App डाउनलोड

  • प्ले स्टोर-एप स्टोर के सर्च बॉक्स में RajCop Citizen App टाइप करें और डाउनलोड करें।
  • एप में मोबाइल नंबर या ई-मेल से रजिस्टर्ड करें।
  • जरूरत पर एसओएस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद स्लाइड आगे बढाएं।
  • ब्लैक बॉक्स में 5 दुर्घटना सहायता, महिलाओं के साथ अभद्रता, लूट संबंधी ऑप्शन दिखाई देंगे।
  • आप सलेक्ट कर नंबर टाइप करके ओके करें।

आपकी शिकायत कंट्रोल रूम के केयर टेकर के पास जाते ही पुलिसकर्मी खुद से संपर्क कर लेंगे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]