खैरथल-तिजारा जिले में सड़क दुर्घटनाएं रोकने के लिए प्रशासन मुस्तैद, जिला कलक्टर ने दिए सख्त निर्देश

जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की बैठक में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते जिला कलक्टर किशोर कुमार।

NCRkhabar@Bhiwadi. खैरथल-तिजारा (Khairrhal-Tijara) जिले में सड़क दुर्घटनाओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने कड़े कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। जिला कलक्टर किशोर कुमार (IAS Kishor Kumar, District Collector) की अध्यक्षता में आयोजित एक बैठक में सड़क सुरक्षा के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। बैठक में जिला कलक्टर ने कहा, “हमारा लक्ष्य जिले की सड़कों को दुर्घटना मुक्त बनाना है। इसके लिए सभी विभागों को मिलकर काम करना होगा।” बैठक में ब्लैक स्पॉट्स पर साइन बोर्ड लगाने, अवैध कट बंद करने और अतिक्रमण हटाने जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। जिला कलक्टर ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे इन मुद्दों पर तत्काल कार्रवाई करें। साथ ही, लोगों को जागरूक करने के लिए विभिन्न अभियान चलाए जाएंगे।

दुर्घटना की सूचना IRAD पर दर्ज करवाएं

जिला कलक्टर ने खैरथल-तिजारा एवं भिवाड़ी के  पुलिस  अधिकारियों, पीडब्ल्यूडी अधिकारी एवं चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि दुर्घटना की सूचना आईआरएडी (इंटीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डाटाबेस) पर दर्ज करवाना सुनिश्चित कराये। उन्होंने डीटीओ सहित संबंधित अधिकारियों को सड़क सुरक्षा माह के दौरान बिना हेलमेट सीट बेल्ट सहित हाई स्पीड के अधिक से अधिक चालान कर अभियान स्तर पर लोगों को सड़क दुर्घटना के प्रति जागरूक करने तथा यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के निर्देश दिये।

सड़क दुर्घटनाओं का बड़ा कारण अवैध स्पीड ब्रेकर

खैरथल तिजारा एसपी मनीष कुमार ने सड़कों पर अवैध स्पीड ब्रेकर को भी दुर्घटनाओं का बडा कारण बताते हुए रिडकोर, आरएसआरडीसी तथा पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को सड़कों से अवैध ब्रेकर हटाने तथा स्पीड ब्रेकर पर साइन मार्क लगाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने बताया कि वाहनों पर अधिक रोशनी की लाइट अथवा कंपनी द्वारा लगाई गई लाइट के अलावा अन्य लाइट लगाने पर कार्यवाही करते हुए पिछले दो-तीन दिवस में काफी संख्या में वाहनों से अतिरिक्त लाइट हटाई गई ताकि सड़क पर वाहन चलाते हुए रोड विजिबल रहे।

सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए आमजन को करें जागरुक

पुलिस अधीक्षक भिवाड़ी ज्येष्ठा मैत्रेयी ने प्रशासन एवं पुलिस विभाग द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों एवं शिविरों का प्रचार-प्रसार करने की बात कही ताकि लोग सड़क दुर्घटनाओं से बचाव एवं नियमों के प्रति जागरूक हो सके। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से दुर्घटनाओं की जानकारी पर विभागों द्वारा तुरंत कार्यवाही हेतु ग्रुप बनाने का सुझाव दिया ताकि सभी विभाग समन्वय रखते हुए सड़क दुर्घटनाओं पर तुरंत कार्यवाही कर डेथ रेट को कम कर सके।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवपाल जाट, अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग भूरी सिंह, उपखंड अधिकारी तिजारा संजीव वर्मा, उपखंड अधिकारी किशनगढ़ बास मनीष कुमार, उपखंड अधिकारी मुंडावर सुरेश कुमार बलाई, उपखंड अधिकारी कोटकासिम राकेश रावत, डीटीओ राजीव चौधरी, सीएमएचओ अरविंद गेट, रिडकोर, शिक्षा विभाग सहित परिवहन व आरएसआरडीसी के अधिकारी मौजूद थे।
जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते जिला कलक्टर किशोर कुमार।

Leave a Comment