श्री राजपूत सभा व बिजनौर वेलफेयर सोसायटी ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन, 102 यूनिट रक्त एकत्रित

श्री राजपूत सभा व बिजनौर वेलफेयर सोसायटी की ओर से आयोजित शिविर में रक्तदान करते रक्तदाता।

NCRkhabar@Bhiwadi. श्री राजपूत सभा भिवाड़ी (Shri Rajput Sabha) और बिजनौर वेलफेयर सोसायटी (Bijnaur Welfare Society) के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को आयोजित रक्तदान एवं स्वास्थ्य जांच शिविर में भारी उत्साह देखा गया। ओम मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, मंशा चौक के पास आयोजित इस शिविर में 102 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।

शिविर में ओम मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक आजाद सिंह, अरावली ब्लड सेंटर अलवर के पदम सिंह व शिखा कंवर, श्री राजपूत सभा भिवाड़ी के अध्यक्ष धर्मवीर सिंह, बिजनौर वेलफेयर सोसाइटी के संरक्षक सुशील राजपूत व मनोज राजपूत, अध्यक्ष दिनेश राजपूत, सचिव चेतन चौहान, संगठन मंत्री अमर सिंह व श्री राजपूत सभा के कार्यक्रम संयोजक लाखन सिंह राठौड़, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राज कुमार राघव व वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीरी सिंह राणा,उपाध्यक्ष लाला चौहान, महासचिव संजीव जादौन, संयुक्त सचिव जिलेदार सिंह, मीडिया प्रभारी केदार सिंह,संगठन मंत्री सुनील सोलंकी, पवन चौहान चौहान, सविता चौहान व चंद्रमा सिंह सहित बड़ी संख्या में रक्तदाता उपस्थित थे।
श्री राजपूत सभा व बिजनौर वेलफेयर सोसायटी की ओर से आयोजित शिविर में रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करते बिजनौर वेलफेयर सोसायटी के संरक्षक सुशील राजपूत व मनोज राजपूत एवं कार्यक्रम संयोजक लाखन सिंह राठौड़।
मानवीय सेवा का प्रतीक
इस शिविर के माध्यम से जरूरतमंदों की मदद के लिए बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदान को मानवीय सेवा का सबसे बड़ा रूप माना जाता है और इस शिविर ने इस बात को साबित कर दिया।
स्वास्थ्य जांच की भी सुविधा
रक्तदान के साथ-साथ शिविर में स्वास्थ्य जांच की भी सुविधा उपलब्ध थी, जिससे लोगों ने अपने स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता बढ़ाई।
समाज सेवा का उदाहरण
श्री राजपूत सभा भिवाड़ी और बिजनौर वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित यह शिविर समाज सेवा का एक उत्कृष्ट उदाहरण है। इस तरह के आयोजनों से समाज में एकता और भाईचारा बढ़ता है। कार्यक्रम संयोजक लाखन सिंह राठौड़ ने रक्तदान शिविर को सफल।बनाने पर सभी पदाधिकारियों व रक्तदाताओं का आभार जताया।
श्री राजपूत सभा व बिजनौर वेलफेयर सोसायटी की ओर से आयोजित शिविर में रक्तदाता एडवोकेट मुन्फेद खान को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट करते आयोजक।

 

Leave a Comment