जिला कलक्टर ने किया मुंडावर सीएचसी का निरीक्षण, मरीजों को बेहतर सुविधा के दिए निर्देश

NCRkhabar@Bhiwadi. जिला कलेक्टर किशोर कुमार ने गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुंडावर का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल में उपस्थित मरीजों से वार्ता कर हॉस्पिटल की व्यवस्थाओं एवं डॉक्टर के बारे में फीडबैक लिया। इसके साथ-साथ उन्होंने भर्ती मरीजों से बातचीत कर उनको दी जाने वाली सुविधा का अवलोकन किया। उन्होंने अस्पताल के उपकरणों का निरीक्षण भी किया। उन्होंने अस्पताल में काम कर रहे कार्मिकों से उनके कार्य की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।उन्होंने साफ-सफाई का भी जायजा लिया। उन्होंने कहा कि अस्पताल आने वाले मरीज एवं उनके परिजनों से सौहार्दपूर्ण व्यवहार करें। उन्होंने भर्ती मरीजों को भी प्रावधान के अनुरूप सभी सुविधा उपलब्ध करवाने को कहा। अस्पताल की साफ सफाई, ब्लीचिंग का छिड़काव नियमित करने का निर्देश दिये। उन्होंने सरकार द्वारा प्रदत्त सभी सुविधाओं से मरीजों को लाभ पहुंचाने का निर्देश भी दिया। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार लोकेश चौधरी, बीसीएमएचओ सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

 

मुंडावर सीएचसी में मरीजों से बातचीत करते जिला कलक्टर।

 

Leave a Comment

Advertisement
WhatsApp us
07:36