NCRkhabar@Bhiwadi.कस्बे में मंगलवार को मकर संक्रांति का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मकर संक्रांति के पर्व ने शहरवासियों में धार्मिक भावना को जागृत किया। इस पावन अवसर पर शहर के विभिन्न मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया और अपने परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। कस्बे के कालीखोली और मिलकपुर स्थित बाबा मोहनराम के मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया। यहां भक्तों की लंबी कतारें लगी रहीं। मंदिर परिसर में मेले का भी आयोजन हुआ, जिसमें लोगों ने जमकर आनंद लिया। खुशखेड़ा कारोली इंडस्ट्रियल एसोसिएशन (KKIA) के अध्यक्ष प्रदीप दायमा ने मंशा चौक पर भंडारे का आयोजन किया। इस भंडारे में बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। यहां बता दें कि गत 17 साल से लगातार प्रदीप दायमा का परिवार जन सेवा कर रहा है। प्रदीप दायमा ने बताया कि उनके परिवार की ओर से जरूरतमंदों को गर्म वस्त्र, बच्चों की स्कूल व कॉलेज फीस,मंदिरों का निर्माण सहित अन्य दान पुण्य के कार्य अनवरत किया जा रहा है। इसी परंपरा को आगे बढाते हुए वह भी लगातार जन सेवा के कार्य को जारी रखे हुए हैं और भविष्य में भी इसे जारी रखा जाएगा।