Ncrkhabar@Khairthal-Tijara. गणतंत्र दिवस (Republic Day) की पूर्व संध्या पर जिला प्रशासन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय खैरथल देशभक्ति के रंगों से महक उठा। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला कलक्टर किशोर कुमार (IAS Kishor Kumar, District Collector) ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके बाद बच्चों ने वीर रस से ओतप्रोत देशभक्ति गीत, लघु नाटिकाएं और सामूहिक नृत्य पेश किए। सांस्कृतिक प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस मौके पर अतिथियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले बालक-बालिकाओं को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया, जिसमें सामूहिक नृत्य ‘अनेकता में एकता’ पर सामूहिक नृत्य बूमरो-बूमरो के लिए सेंट्रल एकेडमी खैरथल को प्रथम, द्वितीय स्थान ‘ना झुकेगा देश अपना’ के लिए परशुराम महाविद्यालय खैरथल को और तृतीय स्थान ‘कश्मीरी नृत्य’ के लिए पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय खैरथल को मिला। कार्यक्रम का संचालन अभिषेक कौशिक, माधव विहार व रेखा ने किया।