बीएमए कार्यालय में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस, बीएमए अध्यक्ष चौधरी जसवीर सिंह राणा व पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह चौहान ने किया झंडारोहण

गणतंत्र दिवस के मौके पर बीएमए कार्यालय में झंडारोहण करते बीएमए अध्यक्ष चौधरी जसवीर सिंह राणा व पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह चौहान।

NCRkhabar@Bhiwadi.कस्बे में रविवार को गणतंत्र दिवस (Republic Day)  धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान सरकारी व निजी कार्यालयों में झंडारोहण हुआ और तिरंगे को सलामी दी गई। भिवाड़ी मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (BMA) कार्यालय में  सुबह सवा नौ बजे बीएमए अध्यक्ष चौधरी जसवीर सिंह राणा और पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह चौहान ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान सभी उपस्थित लोगों ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। ध्वजारोहण के बाद देश के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उनके बलिदानों को याद करते हुए देशभक्ति के गीत गाए गए। कार्यक्रम स्थल पर देशभक्ति का माहौल देखने को मिला।  बीएमए अध्यक्ष चौधरी जसवीर सिंह राणा ने अपने संबोधन में कहा कि गणतंत्र दिवस देश के लिए एक गौरवशाली दिन है। उन्होंने सभी उद्योगपतियों से देश के विकास में योगदान देने का आह्वान किया। इस अवसर पर बीएमए के मानद सचिव जी.एल. स्वामी, उपाध्यक्ष अरुण त्यागी व अनुपम शुक्ला, संयुक्त सचिव ओ.पी .रावत, गोविंद चांदना, उदेश्वर कुमार मिश्रा, ओ.पी.यादव , सुखदेव सिंह ,पी.सी. राय आदि इस अवसर पर उपस्थित थे।

 

गणतंत्र दिवस के मौके पर बीएमए कार्यालय में झंडारोहण करते बीएमए अध्यक्ष चौधरी जसवीर सिंह राणा व पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह चौहान।

 

Leave a Comment

Advertisement