खैरथल जिले में हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस, राष्ट्रभक्ति और विकास का दिखाई दिया संगम

गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में नृत्य प्रस्तुत करती छात्राएं।

NCRkhabar@Khairthal-Tijara. खैरथल-तिजारा जिला मुख्यालय स्थित पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित 76वें गणतंत्र दिवस (Republic Day) समारोह में राष्ट्रभक्ति और विकास का संगम दिखाई दिया। जिला कलक्टर किशोर कुमार (IAS Kishor Kumar, District Collector) ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद परेड का निरीक्षण कर मार्चपास्ट की सलामी ली। मार्चपास्ट में आरएसी, राजस्थान पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी कैडेट्स और स्काउट्स ने मार्चपास्ट में भाग लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कलक्टर किशोर कुमार ने कहा कि “आजादी के बाद सम्प्रभुता पूर्ण गणतंत्र को अंगीकार कर सम्प्रभुता पूर्ण राज्य की स्थापना हुई। यह हम सभी का सौभाग्य है।” उन्होंने युवाओं से देश के विकास में योगदान देने का आह्वान किया। । स्कूली छात्रों ने देशभक्ति गीतों पर मनमोहक प्रस्तुतियां दीं।
वीरांगनाओं व उत्कृष्ट कार्य करने वालों का किया सम्मान
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला कलक्टर किशोर कुमार, जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर, विधायक दीपचंद खेरिया, पूर्व विधायक रामहेत सिंह यादव यादव, पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार सहित उपस्थित अन्य अतिथियों ने शहीदों की वीरांगनाओं का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया एवं उत्कृष्ट कार्यों के लिए चयनित 28 खिलाड़ियों, स्वयंसेवी संस्थाओं, अधिकारियों एवं कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
झांकियों में दिखाई दी विकास की झलक
मुख्य समारोह में चिकित्सा, शिक्षा, विद्युत, कृषि व उद्यान, महिला बाल विकास, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, बैंक द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों व विकास योजनाओं का संदेश देने वाली झांकियां प्रस्तुत की गई। झांकी प्रदर्शन में चिकित्सा विभाग ने प्रथम, बिजली विभाग ने द्वितीय और शिक्षा विभाग ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। परेड में पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय की एनसीसी छात्राओं को प्रथम,14th बटालियन आरएसी पहाड़ी ने द्वितीय एवं पुलिस लाइन पुरूष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में नृत्य प्रस्तुत करती छात्राएं।

 

 

 

Leave a Comment

Advertisement