




NCRkhabar@Bhiwadi. मॉडर्न पब्लिक स्कूल भिवाड़ी (Modern Public School) में कक्षा 12 के विद्यार्थियों के लिए एक भावपूर्ण विदाई समारोह का आयोजन किया गया। यह समारोह विद्यार्थियों के जीवन के एक महत्वपूर्ण पड़ाव को चिह्नित करने और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देने के लिए आयोजित किया गया था। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की प्रबंधिका श्रीमती अलका कौड़ा, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्रीमती तापती चटर्जी और प्रधानाचार्य श्री पी.के. साजू द्वारा दीप प्रज्वलन से हुई। इसके बाद विद्यालय में हवन का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों ने भाग लिया। सभी ने मिलकर विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कक्षा 11 के विद्यार्थियों ने अपने वरिष्ठ साथियों के सम्मान में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। उन्होंने मनोरंजक खेलों का भी आयोजन किया और विद्यार्थियों को विभिन्न टाइटल्स और अवार्ड्स से सम्मानित किया। कक्षा 12 के विद्यार्थियों ने अपने अनुभव साझा किए और विद्यालय के प्रति अपनी भावनाओं को व्यक्त किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को सफलता के मार्ग पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि जीवन में आने वाली चुनौतियों से घबराएं नहीं, बल्कि आत्मविश्वास और धैर्य के साथ उनका सामना करें। उन्होंने विद्यार्थियों को आश्वासन दिया कि विद्यालय हमेशा उनके साथ है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता रहेगा। कार्यक्रम के अंत में कक्षा 12 के विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों ने एक दूसरे को गले लगाकर भावुक विदाई दी। इस विदाई समारोह ने विद्यार्थियों के स्कूली जीवन की मधुर यादों को ताजा किया और उन्हें नए सफर के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर विद्यालय की हेड मिस्ट्रेस सीनियर विंग श्रीमती आशा बोस, जूनियर विंग की हेडमिस्ट्रेस श्रीमती जसवंत सिक्का, सीनियर सेकेंडरी विंग की डिप्टी हेडमिस्ट्रेस श्रीमती आभा शर्मा और आधारशिला की डिप्टी हेड मिस्ट्रेस श्रीमती रितु ग्रोवर के साथ सभी अध्यापक एवं अध्यापिकाएं उपस्थित रहे। सभी ने कक्षा 12 के विद्यार्थियों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया।

