मारवाड़ी रंगों का उत्सव व परंपराओं का संगम: मारवाड़ी समाज ने धूमधाम से मनाया रंगों का पर्व, भाईचारे व एकता का दिया संदेश

भिवाड़ी में उमंग कि उल्लास से होली मनाते मारवाड़ी समाज के लोग।

NCRkhabar@Bhiwadi. ढोल-मंजीरों की थाप, फाग के मधुर गीत, और रंगों की बौछार… मारवाड़ी समाज ने होली के पावन अवसर पर कुछ इसी अंदाज में धमाल मचाया। कार्यक्रम में मारवाड़ी समाज के सभी वर्गों के लोग एक साथ आए और पारंपरिक अंदाज में धमाल गाकर और गुलाल उड़ाकर उत्सव मनाया। इस दौरान समाज के लोगों ने बड़े हर्षोल्लास के साथ लोकगीतों और धमाल की शानदार प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम में मारवाड़ी समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया और ढोल-मंजीरों के साथ परंपरागत गीत गाकर होली की खुशियों को दोगुना कर दिया। सभी उपस्थित लोगों ने एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर भाईचारे और एकता का संदेश दिया।
समाज के वरिष्ठ जनों ने कहा कि ऐसे आयोजन हमारी सांस्कृतिक विरासत को जीवंत बनाए रखते हैं और नई पीढ़ी को हमारी परंपराओं से जोड़ते हैं। “हम हर साल होली के अवसर पर धमाल का आयोजन करते हैं, जिससे हमारी परंपराएं सजीव बनी रहें और समाज में आपसी प्रेम और सौहार्द बढ़े।”

 

होली सिर्फ रंगों का नहीं, आपसी प्रेम, भाईचारे का पर्व – नाहटा

इस शुभ अवसर पर पार्षद अमित नाहटा ने कहा, “होली सिर्फ रंगों का नहीं, बल्कि आपसी प्रेम, भाईचारे और उल्लास का त्योहार है। यह पर्व हमें नफरत भूलाकर एकता और सद्भावना की सीख देता है। मारवाड़ी समाज द्वारा आयोजित यह धमाल हमारी संस्कृति और परंपराओं को जीवंत रखने का एक शानदार प्रयास है। मैं सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ और उम्मीद करता हूँ कि यह त्योहार हम सभी के जीवन में खुशहाली और समृद्धि लाए।”
मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष सुमेर सिंह राजपुरोहित ने कहा,
“समाज में मेलजोल और सौहार्द बढ़ाने के लिए ऐसे पारंपरिक आयोजनों का होना आवश्यक है। धमाल और लोकगीतों के माध्यम से हम अपनी संस्कृति को संजोए रखते हैं। यह त्योहार हमें सभी भेदभाव मिटाकर एक-दूसरे के साथ प्रेम और सम्मान से रहने की सीख देता है। मैं सभी समाजजनों को होली की शुभकामनाएं देता हूँ और आशा करता हूँ कि यह पर्व हमारे समाज में सुख, शांति और समृद्धि लेकर आए।”

 

भिवाड़ी में उमंग व उल्लास से होली मनाते मारवाड़ी समाज के लोग।

 

 

 

 

होली

Leave a Comment

Advertisement
WhatsApp us
05:37