




NCRkhabar@Bhiwadi. भिवाड़ी मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (VMA) के सभागार में एक सराहनीय पहल की गई, जिसने कई दिव्यांगजनों के जीवन में नई रोशनी भर दी। श्रीराम पिस्टन एण्ड रिंग्स लि. पथरेड़ी (Shriram Pistons & Rings Limited) और पृथ्वी फाउंडेशन जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित एक विशेष शिविर में दिव्यांग व्यक्तियों को निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण और नेत्रहीन व्यक्तियों को स्मार्ट स्टिक का वितरण किया गया। इस मानवीय पहल के माध्यम से 35 दिव्यांगजनों को सहायता प्रदान की गई, जिससे उनके चेहरों पर खुशी और आत्मविश्वास की लहर दौड़ गई।
यह शिविर उन दिव्यांगजनों के लिए एक आशा की किरण बनकर आया, जिन्होंने कभी अपने पैरों पर खड़े होने या अपने हाथों से किसी वस्तु को पकड़ने की उम्मीद छोड़ दी थी। कृत्रिम अंग प्राप्त कर कई व्यक्ति लगभग 10 वर्षों के बाद अपने पैरों पर खड़े हुए, जबकि स्मार्ट स्टिक ने नेत्रहीन व्यक्तियों को स्वतंत्र रूप से आगे बढ़ने का साहस दिया। यह क्षण उनके लिए गर्व और आत्म-सम्मान से भरा था।
इस अवसर पर श्रीराम पिस्टन एण्ड रिंग्स लि. के कार्यकारी निदेशक सुमंत्रा मुखर्जी ने कहा कि श्रीराम पिस्टन हमेशा से सामाजिक कार्यों में अग्रणी रहा है और भविष्य में भी यह भूमिका निभाता रहेगा। उन्होंने कहा कि कंपनी आमजन को सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है और दिव्यांग व्यक्तियों की पीड़ा को समझते हुए उनके उत्थान के लिए हर संभव प्रयास करती रहेगी। मुखर्जी ने इस बात पर जोर दिया कि दिव्यांगजन अपनी उड़ान हौसलों से भरते हैं और वे सामान्य व्यक्तियों से कहीं अधिक सक्षम होते हैं।
पृथ्वी फाउंडेशन की अध्यक्ष संजू कुकरेती ने इस नेक कार्य के लिए श्रीराम पिस्टन एण्ड रिंग्स लि. के प्रयासों की सराहना की। बीएमए के अध्यक्ष चौधरी जसबीर सिंह राणा ने भी इस पहल को सराहा और कहा कि इस तरह के सामाजिक कार्य समाज के लिए प्रेरणादायक हैं।
इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में बीएमए के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह चौहान, मानद् सचिव जी.एल. स्वामी, श्रीराम पिस्टन एण्ड रिंग्स लि. के वरिष्ठ प्रबंधक दिलवर सिंह, सीएसआर हेड डी.सी. जोशी, अनिल यादव और अन्य उद्योगों के प्रतिनिधि आर.बी. शर्मा, पंकज दिवान, भारत भूषण सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Post Views: 90