होंडा टू व्हीलर फैक्ट्री में रक्तदान शिविर का आयोजन, शिविर में 270 यूनिट रक्त एकत्रित

NCRkhabar@Bhiwadi. टपूकड़ा स्थित होंडा टू व्हीलर फैक्ट्री में शुक्रवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें कर्मचारियों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया और 270 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। होंडा टू व्हीलर फैक्ट्री के स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि कंपनी हर वित्तीय वर्ष में दो बार रक्तदान शिविर का आयोजन करती है। इस बार शिविर का उदघाटन कोहेई किसिगामी (ईवीपी, मानेसर और टपूकड़ा प्लांट) और टपूकड़ा प्लांट प्रमुख पंकज टंडन ने संयुक्त रूप से किया।
डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष का पिछला रक्तदान शिविर नवंबर माह में आयोजित किया गया था, जिसमें 250 से अधिक यूनिट रक्त दान किया गया था। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यह रक्तदान थैलेसीमिया जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित बच्चों के लिए किया जा रहा है, जिन्हें नियमित रूप से रक्त की आवश्यकता होती है। उन्होंने कहा कि होंडा टू व्हीलर का यह प्रयास इन बच्चों के जीवन में आशा की किरण लेकर आएगा।
इस अवसर पर रोटरी क्लब के सीएमओ डॉ. सुनील तनेजा, जनरल अफेयर्स के मुख्य प्रबंधक नवीन शर्मा और यूनियन के पदाधिकारी भी उपस्थित थे। उन्होंने होंडा टू व्हीलर के इस मानवीय प्रयास की सराहना की और रक्तदान करने वाले कर्मचारियों को धन्यवाद दिया।
होंडा टू व्हीलर फैक्ट्री का यह रक्तदान शिविर न केवल जरूरतमंद बच्चों के लिए मददगार साबित होगा, बल्कि समाज में मानवता और एकजुटता का एक मजबूत संदेश भी देगा।

 

 

 

Leave a Comment

WhatsApp us
14:15