
NCRkhabar@Bhiwadi. स्वायत्त शासन विभाग, राजस्थान जयपुर द्वारा जारी विभिन्न अधिसूचनाओं के अंतर्गत खैरथल-तिजारा जिले में नगर परिषदों और नगर पालिकाओं का पुनर्गठन और सीमांकन प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। जिला कलक्टर किशोर कुमार ने राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए जिले की नगर परिषद भिवाड़ी, नगर परिषद खैरथल, नगरपालिका मुण्डावर, कोटकासिम, टपूकड़ा व किशनगढ़बास) के वार्ड सीमांकन का प्रस्ताव जारी किया।
सीमांकन प्रक्रिया के लिए जनसाधारण से आपत्तियां आमंत्रित
जिला कलक्टर किशोर कुमार ने बताया कि उपरोक्त नगर परिषदों और पालिकाओं के वार्ड गठन के प्रस्ताव के संबंध में दिनांक 28 मार्च 2025 से 17 अप्रैल 2025 तक जनसाधारण से आपत्तियां प्रस्तुत करने हेतु सार्वजनिक नोटिस जारी किया गया है। इस अवधि में कोई भी नागरिक अपनी आपत्ति संबंधित उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका अथवा जिला कलेक्टर कार्यालय में लिखित रूप में प्रस्तुत कर सकता है।
उन्होंने बताया कि स्वायत शासन विभाग की अधिसूचना के अनुसार, कोटकासिम, किशनगढ़बास और खैरथल की सीमा का विस्तार कर नवीन सीमाएं निर्धारित की गई हैं। इसके अतिरिक्त, मुण्डावर, कोटकासिम और टपूकड़ा को पूर्व में जारी अधिसूचना के तहत नगर पालिका का दर्जा प्रदान किया गया था। स्वायत शासन विभाग, राजस्थान जयपुर के पत्रांक के निर्देशों के आधार पर, सभी नगर परिषदों और पालिकाओं के वार्डों की कुल संख्या का निर्धारण किया जाएगा।



Post Views: 238
Users Today : 48
Total Users : 92670
Views Today : 75
Views This Year : 54025
Total views : 163967



