



NCRkhabar@Bhiwadi.कस्बे सहित आसपास के इलाकों में सोमवार को ईद-उल-फितर (Eid-Ul-Fitr) का त्योहार बड़े ही अकीदत और एहतराम के साथ मनाया गया। रमजान के पाक महीने के समापन के बाद ईद की खुशियों ने हर तरफ अमन और भाईचारे का संदेश फैलाया। ईदगाहों और मस्जिदों में नमाजियों ने मुल्क की सलामती, तरक्की और अमन-चैन की दुआएं मांगी।
भिवाड़ी के घटाल, उदयपुर, गोधान, कहरानी, चौपानकी, टपूकड़ा और आसपास के ग्रामीण इलाकों की ईदगाहों और मस्जिदों में सुबह से ही नमाजियों की भीड़ उमड़ने लगी। इमाम साहिबान ने ईद-उल-फितर की दो रकात नमाज पढ़ाई, जिसके बाद नमाजियों को बुराई से दूर रहकर नेक राह पर चलने की नसीहत दी गई। नमाज के बाद, लोगों ने एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी और खुशियां बांटीं। घरों में सेवईं, बिरयानी और अन्य पारंपरिक व्यंजनों की खुशबू फैली, जिनका परिवार, पड़ोसियों और दोस्तों ने मिलकर लुत्फ उठाया।




