भिवाड़ी में दिखाई दी ईद की रौनक, अमन और भाईचारे की दुआओं से गूंजी फिजा

NCRkhabar@Bhiwadi.कस्बे सहित आसपास के इलाकों में सोमवार को ईद-उल-फितर (Eid-Ul-Fitr) का त्योहार बड़े ही अकीदत और एहतराम के साथ मनाया गया। रमजान के पाक महीने के समापन के बाद ईद की खुशियों ने हर तरफ अमन और भाईचारे का संदेश फैलाया। ईदगाहों और मस्जिदों में नमाजियों ने मुल्क की सलामती, तरक्की और अमन-चैन की दुआएं मांगी।

भिवाड़ी के घटाल, उदयपुर, गोधान, कहरानी, चौपानकी, टपूकड़ा और आसपास के ग्रामीण इलाकों की ईदगाहों और मस्जिदों में सुबह से ही नमाजियों की भीड़ उमड़ने लगी। इमाम साहिबान ने ईद-उल-फितर की दो रकात नमाज पढ़ाई, जिसके बाद नमाजियों को बुराई से दूर रहकर नेक राह पर चलने की नसीहत दी गई। नमाज के बाद, लोगों ने एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी और खुशियां बांटीं। घरों में सेवईं, बिरयानी और अन्य पारंपरिक व्यंजनों की खुशबू फैली, जिनका परिवार, पड़ोसियों और दोस्तों ने मिलकर लुत्फ उठाया।

 इस मौके पर, लोगों ने गरीबों और जरूरतमंदों को दान देकर भाईचारे और सद्भावना का संदेश दिया।
भिवाड़ी बार एसोसिएशन प्रथम के अध्यक्ष एडवोकेट शाहिद हुसैन, एडवोकेट सैय्यार खान, इस्लामुद्दीन, जयपुर डिस्कॉम के सहायक अभियंता यूसुफ खान, इंजीनियर खलील खान, मकसूद खान बहादरी, आसिफ खान गोधान, और आस मोहम्मद जैसे गणमान्य व्यक्तियों ने मुस्लिम समुदाय के लोगों को ईद की मुबारकबाद दी। इंजीनियर खलील खान ने ईद के त्योहार के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह दान, दया और करुणा का प्रतीक है, और जरूरतमंदों की मदद करने का एक अवसर है।  उन्होंने ‘सदका-ए-फ़ित्र’ के महत्व पर भी जोर दिया, जो ईद की नमाज से पहले गरीबों को दिया जाने वाला एक आवश्यक दान है। सोशल मीडिया पर दिनभर ईद की मुबारकबाद देने का सिलसिला चलता रहा।

Leave a Comment

WhatsApp us
22:24