हिंदू नव वर्ष पर आस्था का सैलाब, भगवा यात्रा में उमड़ा जनसमूह

भिवाड़ी में हिन्दू नवसंवत्सर के मौके पर निकाली गई यात्रा में शामिल पार्षद अमित नाहटा व अन्य लोग।

NCRkhabar@Bhiwadi. हिंदू नव वर्ष के पावन अवसर पर शहर में आस्था और उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिला। बाबा मोहन राम मंदिर आलमपुर से निकली भगवा यात्रा यूआईटी के सेक्टर 5, सेक्टर 7 और सेक्टर 6 से होकर निकाली गई। यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने भजन-कीर्तन और जयकारों के साथ भगवान के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की। रैली का आयोजन नाहटा फाउंडेशन, पार्षद अमित नाहटा जैन और रोज पेटल्स, खेलो भारत फाऊंडेशन, एन ई सी इंस्टीट्यूट, और विधिवत एड एजेंसी के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। यात्रा में पार्षद अमित नाहटा जैन, सुनील योगी, आशीष अरोड़ा और गौतम चौधरी जैसे प्रमुख व्यक्तियों ने भाग लिया, जिन्होंने श्रद्धालुओं का उत्साहवर्धन किया। यात्रा के दौरान शहर की सड़कें भगवा रंग में रंग गईं और हर तरफ धार्मिक उत्साह का माहौल था। लोगों ने बड़े ही श्रद्धा भाव से यात्रा में भाग लिया, जो हिंदू संस्कृति और परंपराओं के प्रति उनके गहरे सम्मान को दर्शाता है। यात्रा का समापन बाबा मोहन राम मंदिर आलमपुर में हुआ, जहां श्रद्धालुओं ने भगवान की आरती और पूजा-अर्चना की। इस भगवा यात्रा ने न केवल शहर के लोगों को एक साथ लाया, बल्कि हिंदू नव वर्ष के महत्व को भी रेखांकित किया। यह यात्रा धार्मिक एकता और सद्भाव का प्रतीक थी, जिसने शहर के लोगों के दिलों में एक अमिट छाप छोड़ी।

भिवाड़ी में हिन्दू नवसंवत्सर के मौके पर निकाली गई यात्रा में शामिल पार्षद अमित नाहटा व अन्य लोग।

Leave a Comment

WhatsApp us
08:35