माता के जागरण में दिखाई दिया भक्ति व श्रद्धा का संगम, भजनों पर झूम उठे श्रद्धालु

कस्बे के यूआईटी सेक्टर छह के पार्क में आयोजित रात्रि जागरण व भंडारे में तिजारा विधायक महंत बालकनाथ का स्वागत करते आयोजक यादव समाज समिति के अध्यक्ष राजेश यादव व जागरण में उपस्थित श्रोता।
NCRkhabar@Bhiwadi. कस्बे के यूआईटी सेक्टर 6 के पार्क में गत शनिवार की रात भक्ति और श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिला। यादव समाज समिति के अध्यक्ष व पार्षद राजेश यादव की ओर से माता के जागरण का आयोजन किया, जिसमें माता के मनमोहक भजनों की अमृतवर्षा हुई और भारी संख्या में उपस्थित भक्त पूरी रात भक्ति के सागर में गोते लगाते रहे। चैत्र नवरात्र की अष्टमी के इस दिव्य आयोजन ने पूरे क्षेत्र को भक्तिमय रंग में रंग दिया।
माता के जागरण का शुभारंभ उत्तर प्रदेश से पधारे पंडित रामजी शर्मा के गायन दल द्वारा माता की पवित्र ज्योति प्रज्वलित कर किया गया। इसके पश्चात, पंडित रामजी शर्मा और उनके सहयोगी कलाकारों आरती शर्मा एवं दिव्य भारद्वाज ने एक के बाद एक माता के मधुर भजनों की प्रस्तुति से समां बांध दिया। गणेश वंदना “गजानन पधारो आए…” और माँ सरस्वती की वंदना “मैया दे दो वरदान हो जाए उद्धार…” के साथ शुरू हुई भजनों की यह दिव्य यात्रा माता के विश्व प्रसिद्ध भजन “चलो बुलावा आया है…” तक पहुंची, जिसे सुनकर पूरा पंडाल श्रद्धा और भक्ति से झूम उठा। पंडित रामजी शर्मा के गायन दल ने अपनी सुमधुर आवाज और भावपूर्ण प्रस्तुति से भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। जागरण में प्रस्तुत किए गए अनेक लोकप्रिय भजनों पर श्रद्धालु देर रात तक नाचते-गाते रहे और माता के प्रति अपनी अटूट आस्था का प्रदर्शन करते रहे। इस पावन कार्यक्रम का समापन भोर में तारा रानी की कथा के पाठ के साथ हुआ, जिसने वातावरण को और भी अधिक भक्तिमय बना दिया। इसके उपरांत रविवार को भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों भक्तों ने पंक्तिबद्ध होकर माता का प्रसाद ग्रहण किया। तिजारा विधायक महंत बालकनाथ ने भन्डारे में आकर अपना आशीर्वाद प्रदान किया। इस अवसर पर राष्ट्र कवि मुकेश शुक्ला, रीको आरएम गुरमीत सिंह, एआरएम हिमांशू शर्मा, बृजेश अवस्थी, दिनेश यादव, भाजपा मण्डल अध्यक्ष नरेंद्र खटाणा, पार्षद निहाल सिंह यादव, पार्षद देवेंद्र यादव, अजीत खटाणा, कंचन तिवारी, पूर्व पार्षद उदय नारायण तिवारी, सुमेर सिंह चौहान, अवधेश अरजरिया, राहुल रतन सिंह, के के मिश्रा, लक्ष्मी प्रसाद, सुरेश यादव, अशोक उपाध्याय, शैलेश तिवारी, दिनेश शर्मा, लक्ष्मी बिशन, विक्रम सरपंच व सत्ते सरपंच सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
कस्बे के यूआईटी सेक्टर छह के पार्क में आयोजित रात्रि जागरण व भंडारे में तिजारा विधायक महंत बालकनाथ का स्वागत करते आयोजक यादव समाज समिति के अध्यक्ष राजेश यादव।
जागरण में भजन सुनते श्रद्धालु।

Leave a Comment

Advertisement
[democracy id="1"]
Advertisement
WhatsApp us
00:33