मुख्य सचिव सुधांश पंत ने ली अधिकारियों की बैठक : आमजन की समस्याओं का तत्काल करें निस्तारण, गर्मी के मौसम में पेयजल और बिजली की सप्लाई सुचारू रखने के दिए निर्देश

[adsforwp id="60"]
कस्बे के बीडा सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ सुशासन के लिए किए जा रहे प्रयासों एवं विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते मुख्य सचिव सुधांश पंत।

NCRkhabar@Bhiwadi. राजस्थान के मुख्य सचिव सुधांश पंत ने कहा कि अधिकारी पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से कार्य करते हुए जनता को सुशासन का अहसास कराएं। आमजन की समस्याओं का तत्काल निस्तारण करें ताकि उन्हें महसूस हो कि सरकार और प्रशासन हर परिस्थिति में उनके साथ है और राहत देने के लिए तत्पर है। मुख्य सचिव मंगलवार को बीड़ा सभागार भिवाडी में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ सुशासन के लिए किए जा रहे प्रयासों एवं विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे।

मुख्य सचिव सुधांश पंत ने पेयजल व्यवस्था की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि पानी के लिहाज से अगले ढाई महीने काफी क्रिटिकल है। इसलिए गर्मी के मौसम में पेयजल और बिजली की सप्लाई सुचारू रखें ताकि आमजन को कोई समस्या नहीं हो। उन्होंने समर कंटिजेंसी प्लान को तुरंत स्वीकृत कराकर काम शुरु करने के निर्देश दिए। पानी की चोरी रोकने के लिए चल रहे अभियान में प्रशासन एवं पुलिस का सहयोग लेकर ठोस कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्थानीय पेयजल प्रोजेक्ट का कार्य मानकों के अनुरूप गुणवत्तायुक्त करते हुए समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।  मुख्य सचिव ने ई-फाइल सिस्टम की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को फाइल निस्तारण के औसत समय में सुधार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समय पर फाइल का निस्तारण होने से ही प्रशासनिक व्यवस्था में सुधार झलकेगा और लोगों को समय पर राहत मिल सकेगी।

राइजिंग राजस्थान के दौरान एमओयू करने वाले।निवेशकों को करें सहयोग

‘राइजिंग राजस्थान’ के दौरान हुए एमओयू की प्रगति की समीक्षा करते हुए मुख्य सचिव ने सभी संबंधित विभागों को निवेशकों को हरसंभव सहयोग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निवेशकों को किसी भी स्तर पर कोई बाधा का सामना नहीं करना पड़े। मुख्य सचिव ने मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना की क्रियान्विति की समीक्षा करते हुए आयुष्मान कार्डों का शत प्रतिशत वितरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन के कार्य शीघ्र पूरे करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले की चिकित्सा सेवाओं की स्थिति की समीक्षा की और हीट वेव के दौरान विशेष सतर्कता बरतते हुए कारगर चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं को कम करने हेतु ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर साइनेज के माध्यम से एंव विभिन्न अवेयरनेस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस, पीडब्ल्यूडी अधिकारी एवं चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि दुर्घटना की सूचना आईआरएडी (इंटीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डाटाबेस) पर दर्ज करवाना सुनिश्चित कराये।
एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत करें पौधरोपण
मुख्य सचिव ने मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान 2.0 के कार्य बरसात के मौसम से पहले पूर्ण कराने तथा ‘हरियालो राजस्थान’ और ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान में पौधे लगाने की तैयारी शुरु करने के निर्देश दिए। उन्होंने भूमि कनवर्जन एवं म्यूटेशन प्रकरणों का निस्तारण राज्य सरकार की ओर से निर्धारित समय सीमा में करने के निर्देश दिए। उन्होंने बजट घोषणाओं की क्रियान्विति के लिए भूमि आवंटन तथा आधारभूत संरचनाओं के लिए भूमि अवाप्ति के प्रकरणों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए।
अपराधों की रोकथाम के दिए निर्देश
मुख्य सचिव ने जिले में अपराधों की स्थिति और उनके रोकथाम के लिए की जा रही कार्रवाई की समीक्षा करते हुए कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपराध, अवैध ड्रग्स, अवैध शराब एवं अवैध खनन जैसे मामलों को लेकर राज्य सरकार विशेष संवेदनशील एवं गंभीर है। गत वर्ष से महिला अपराधों में कमी को देखते हुए पुलिस विभाग के अधिकारियों की सराहना की। ऐसे अपराधों की रोकथाम के लिए खास सतर्कता बरतें और ठोस कार्रवाई करते हुए अपराधों में कमी लाएं। उन्होंने पुलिस विभाग को ई फाइलिंग के माध्यम से फाइल संपादित करने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक अलवर ने दुर्घटनाओं पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई हेतु दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर पुलिस चौकी स्थापित करने हेतु अवगत कराया जिस पर उन्होंने प्रस्ताव बनाकर भेजने हेतु निर्देशित किया।
खैरथल तिजारा जिला कलक्टर किशोर कुमार ने कहा कि ई-फाइल निस्तारण एवं एवरेज कन्वर्जन डिस्पोजल के औसत समय में सुधार, बिजली-पानी की नियमित आपूर्ति, स्वास्थ्य सेवाओं की समुचित उपलब्धता सहित मुख्य सचिव की ओर से दिए गए सभी निर्देशों की पूर्ण पालना कर आमजन को राहत प्रदान की जाएगी।
 अलवर जिला कलक्टर आर्तिका शुक्ला ने आश्वस्त किया कि मुख्य सचिव द्वारा दिए गए निर्देशों का पूर्णतः पालन सुनिश्चित करते हुए आमजन को बिजली-पानी की सुचारु आपूर्ति और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
बैठक में संभागीय आयुक्त पूनम, प्रबंध निदेशक रीको शिवांगी स्वर्णंकार, पुलिस अधीक्षक ज्येष्ठा मैत्रेयी, पुलिस अधीक्षक अलवर संजीव, पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीडा अतुल प्रकाश, उप वन संरक्षक राजेंद्र हुड्डा अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवपाल जाट सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
कस्बे के बीडा सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ सुशासन के लिए किए जा रहे प्रयासों एवं विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते मुख्य सचिव सुधांश पंत।

Leave a Comment

चुनाव विकास के आधार पर लड़ा जाना चाहिए या सांप्रदायिकता पर।
  • Add your answer
[adsforwp id="47"]
WhatsApp us