राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी : चौधरी फ़ज़ल हुसैन को मिली प्रदेश कांग्रेस महासचिव की जिम्मेदारी, प्रदेश सचिव बनाए गए एडवोकेट ज़ाकिर हुसैन व गफूर मन्नाका

Advocate Zakir Hussain, Secretary PCC Rajasthan
गफ़ूर खां मन्नाका, सचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी राजस्थान।

NCRkhabar@Bhiwadi. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी में मेवात के दो कद्दावर नेताओं को जगह दी गई है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा की ओर से जारी आदेश में तिजारा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस टिकट के प्रबल दावेदार रहे मेवात में मज़बूत पकड़ रखने वाले कद्दावर नेता चौधरी फ़ज़ल हुसैन को प्रदेश कांग्रेस महासचिव बनाया गया है जबकि लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति के प्रधान प्रतिनिधि व रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में ज़मीनी स्तर पर पकड़ रखने वाले युवा नेता एडवोकेट ज़ाकिर हुसैन व गफ़ूर खां मन्नाका को पार्टी ने प्रदेश सचिव की अहम जिम्मेदारी दी है। इससे कांग्रेस पार्टी को मेवात की तिजारा, रामगढ़ व कामां सहित अन्य विधानसभा सीटों पर काफ़ी मदद मिलेगी। चौधरी फ़ज़ल हुसैन को महासचिव व एडवोकेट ज़ाकिर हुसैन व गफूर खां मन्नाका को सचिव बनाए जाने से उनके समर्थकों में खुशी की लहर है औऱ वह अपने नेताओं को बधाईयां दे रहे हैं। एडवोकेट शाहिद हुसैन, इस्लामुद्दीन, एडवोकेट  क़ासिम ख़ान, अमजद ख़ान, निज़ामुद्दीन और जमशेद खान सहित अन्य लोगों ने एडवोकेट ज़ाकिर हुसैन व गफूर मन्नाका को प्रदेश कांग्रेस कमेटी में सचिव बनने पर बधाई दी है।

यहां बता दें कि चौधरी फ़ज़ल हुसैन व एडवोकेट जाकिर हुसैन जमीन से जुड़े हुए मज़बूत जनाधार वाले नेता माने जाते हैं और दोनों के पास कर्मठ व समर्पित कार्यकर्ताओं की मजबूत टीम है, जो इनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलती है। वहीं गफूर खां मन्नाका अलवर शहर, ग्रामीण, किशनगढ़बास विधानसभा क्षेत्र में मजबूत पकड़ रखते हैं और पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह के करीबी लोगों में शुमार किए जाते हैं।

प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा की ओर से जारी किया गया नियुक्ति का आदेश।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

टपूकड़ा की त्रेहान सोसायटी में हुए दोहरे हत्याकांड का खुलासा : बीटेक टॉपर रहे निशांत ने की थी दो शादी, अवैध संबन्ध के शक में की थी पहली पत्नी व बेटी की, पुलिस ने बिहार के गोपलागंज से किया गिरफ्तार

टपूकड़ा की त्रेहान सोसायटी में हुए दोहरे हत्याकांड का खुलासा : बीटेक टॉपर रहे निशांत ने की थी दो शादी, अवैध संबन्ध के शक में की थी पहली पत्नी व बेटी की, पुलिस ने बिहार के गोपलागंज से किया गिरफ्तार