राजस्थान-मिशन 2030 के तहत संभाग एवं जिला स्तर पर परामर्श शिविर का आयोजन कल से, हितधारकों से प्राप्त सकारात्मक सुझावों से विजन डॉक्यूमेंट होगा तैयार  

NCRKhabar@Bhiwadi.. उद्योग भवन में सोमवार को ‘राजस्थान मिशन 2030‘ अभियान के तहत विजन डॉक्यूमेंट तैयार करने हेतु संभाग एवं जिला स्तर पर आयोजित होने वाले परामर्श शिविर की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित हुई। उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के आयुक्त  ओम कसेरा ने शिविर आयोजन की तैयारियों को लेकर निर्देश दिए कि संभाग एवं जिला स्तर पर परामर्श शिविरों का आयोजन 23 अगस्त से 12 सितंबर तक किया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिए कि परामर्श शिविरों में औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधि, व्यापारिक संगठन, उद्यमी, चार्टर्ड अकाउंटेंट, कर सलाहकार, खान मालिक, व्यापार यूनियन, खनिज उद्योगों के प्रतिनिधि, परिवहन यूनियन, स्वयंसेवी संगठन, खादी संघ, बुनकर संघ एवं अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाए।   कसेरा ने निर्देश प्रदान किए कि शिविरों में विभागों द्वारा हितधारकों को योजनाओं की सम्पूर्ण जानकारी दी जाए। उन्होंने कहा कि हितधारकों से महत्वपूर्ण विषयों, योजनाओं पर प्राप्त सकारात्मक सुझावों पर विचार विमर्श करें व विजन डॉक्यूमेंट के रूप में दर्ज करें। उन्होंने शिविरों की बेहतर फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी करने के निर्देश दिए। उन्होंने शिविरों के सफल आयोजन हेतु उद्योग एवं वाणिज्य विभाग, रीको, खान एवं भूविज्ञान विभाग, वाणिज्यिक कर विभाग के अधिकारियों को आपसी समन्वय व टीम भावना के साथ कार्य करने के निर्देश प्रदान किए। श्री कसेरा ने परामर्श शिविर आयोजन के व्यापक प्रचार प्रसार के भी निर्देश दिए।

 बैठक में रीको एमडी सुधीर कुमार शर्मा ने कहा कि राजस्थान मिशन 2030 के तहत तैयार होने वाले विजन डॉक्यूमेंट में सकारात्मक सुझावों पर विशेष ध्यान दिया जाए। खान एवं भूविज्ञान विभाग निदेशक श्री संदेश नायक ने निर्देश प्रदान किए कि महत्वपूर्ण नीतियों को लेकर आ रही चुनौतियों पर विशेष चर्चा कर हितधारकों से सुझाव आमंत्रित किए जाएं। बैठक में वीसी के जरिए संयुक्त शासन सचिव, वित्त कर विभाग नम्रता वृष्णि भी मौजूद रहीं।
 परामर्श शिविर की तैयारियों पर आयोजित बैठक में उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के अतिरिक्त निदेशक आर.के.आमेरिया, वित्तीय सलाहकार प्रीति शर्मा, अतिरिक्त निदेशक विपुल जानी, संयुक्त निदेशक सी.बी.नवल, श्री आर.के.सेठिया मौजूद थे। बैठक में वीसी के जरिए चारों विभागों के सभी जिला स्तरीय अधिकारी भी जुड़े थे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

टपूकड़ा की त्रेहान सोसायटी में हुए दोहरे हत्याकांड का खुलासा : बीटेक टॉपर रहे निशांत ने की थी दो शादी, अवैध संबन्ध के शक में की थी पहली पत्नी व बेटी की, पुलिस ने बिहार के गोपलागंज से किया गिरफ्तार

टपूकड़ा की त्रेहान सोसायटी में हुए दोहरे हत्याकांड का खुलासा : बीटेक टॉपर रहे निशांत ने की थी दो शादी, अवैध संबन्ध के शक में की थी पहली पत्नी व बेटी की, पुलिस ने बिहार के गोपलागंज से किया गिरफ्तार