भिवाड़ी में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस, सरकारी व निजी कार्यालयों पर झंडारोहण कर तिरंगे को दी सलामी

पुलिस अधीक्षक कार्यालय भिवाड़ी पर झण्डारोहण कर तिरंगे को सलामी देते एसपी योगेश दाधीच।

NCRkhabar@Bhiwadi. औद्योगिक नगरी भिवाड़ी (Industrial City Bhiwadi) में शुक्रवार को गणतंत्र दिवस (Republic Day) उमंग व उल्लास के साथ मनाया गया। सोशल मीडिया पर दिनभर एक-दूसरे को बधाई देने का सिलसिला जारी रहा तथा अनेक स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में देशभक्ति के गीत बजते रहे। इस दौरान एसपी कार्यालय, बीडा कार्यालय, नगर परिषद, आयकर कार्यालय सहित अन्य सरकारी व निजी कार्यालयों तथा कारखानों व स्कूलों में झंडारोहण कर तिरंगे को सलामी दी गई।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय व रिजर्व पुलिस लाईन में एसपी योगेश ने किया झंडारोहण

जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय (SP Office) व रिजर्व पुलिस लाईन (Reserve Police Line) में पुलिस अधीक्षक योगेश दाधीच (IPS Yogesh Dadhich, SP Bhiwadi) ने झंडारोहण कर मार्चपास्ट की सलामी ली। एसपी योगेश दाधीच ने पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों से मुलाकात कर उन्हें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों व अधिकारियों को किया सम्मानित किया। इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार सैनी, डीएसपी मुकेश चौधरी आरपीएस व राजकुमार राजोरा सहित समस्त थानों के थानाधिकारी  मौजूद थे।

गणतंत्र दिवस के मौके पर पुलिस अधिकारियों से परिचय प्राप्त करते एसपी योगेश दाधीच।
गणतंत्र दिवस के मौके पर उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते एसपी योगेश दाधीच।

बीएमए कार्यालय पर हुआ ध्वजारोहण

 

बीएमए कार्यालय पर झण्डारोहण करते बीएमए अध्यक्ष चौधरी जसवीर सिंह राणा व पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह चौहान।

भिवाड़ी मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (BMA) कार्यालय पर शुक्रवार को अध्यक्ष चौधरी जसवीर सिंह राणा व पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह चौहान ने झंडारोहण किया। बीएमए पदाधिकारियों ने राष्ट्रगान गाया गया तथा अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया। झंडारोहण के दौरान अध्यक्ष चौधरी जसवीर सिंह राणा कि पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह चौहान के अलावा उपाध्यक्ष राजवीर सिंह, रणधीर सिंह, प्रदीप भदौरिया, मानद सचिव जी एल स्वामी, संयुक्त सचिव अजीत सिंह देशवाल, ओपी रावत, सुखदेव सिंह, वासुदेव यादव, नरेश देशवाल, के एल भारद्वाज, के एस भावन, एससी भारद्वाज व ओपी यादव आदिं उपस्थित थे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]