Rajasthan Under 19 Football Tournament : खैरथल-तिजारा ने जयपुर ग्रामीण को 1-0 से हराया, कल गंगापुर सिटी से होगा मुकाबला

Advertisement

 

Sports Desk@ncrkhabar.com. राजस्थान के हुनमानगढ़ सिटी  (Hanumangarh City) के G R Global Public School में 19 से 23 सितंबर तक आयोजित की जा रही अंडर 19 राज्य स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट में नवगठित खैरथल-तिजारा (Khairthal-Tijara) जिले का दबदबा कायम रहा। खैरथल-तिजारा की टीम ने नॉकआउट आधार पर खेले जा रहे टूर्नामेंट के पहले मैच में जयपुर ग्रामीण की टीम को 1-0 से हराया। मैच का एकमात्र गोल खैरथल-तिजारा की ओर से खेलते हुए सेंट ज़ेवियर भिवाड़ी के छात्र कार्तिक सनाढ्य ने किया। खैरथल तिजारा की टीम बुधवार सुबह नौ बजे गंगापुर सिटी  (Gangapur City) जिले की टीम के साथ अगला मैच खेलेगी।  सेंट ज़ेवियर स्कूल भिवाड़ी के फुटबॉल कोच जे एस राजपूत खैरथल -तिजारा जिले की टीम को लेकर हनुमानगढ़ प्रतियोगिता में हिस्सा लेने गए हुए हैं। उन्होंने बताया कि अंडर 19 स्टेट फुटबॉल प्रतियोगिता के नॉक आउट मुकाबले में खैरथल -तिजारा ने जयपुर ग्रामीण को रोमांचक मुकाबले में 1-0 से हराया। यहां बता दें कि सेंट ज़ेवियर स्कूल भिवाड़ी की टीम अंडर 19 टूर्नामेंट की डिस्ट्रिक्ट चैम्पियन है जबकि प्रेसिडेंसी स्कूल की टीम अंडर 17 की विजेता है। इस साल भिवाड़ी के दो स्कूलों की टीम को अलग-अलग वर्ग में चैम्पियन बनने का गौरव हासिल हुआ है।

Advertisement

 

 

Leave a Comment

Advertisement
चुनाव विकास के आधार पर लड़ा जाना चाहिए या सांप्रदायिकता पर।
  • Add your answer

श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में सड़कों पर उतरा राजपूत समाज, राजस्थान में जगह-जगह प्रदर्शन कर लोगों ने जताया आक्रोश, भिवाड़ी के मंशा चौक पर प्रदर्शन कर पुलिस के खिलाफ की नारेबाजी, हत्यारोपियों को कड़ी सजा देने की मांग

श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में सड़कों पर उतरा राजपूत समाज, राजस्थान में जगह-जगह प्रदर्शन कर लोगों ने जताया आक्रोश, भिवाड़ी के मंशा चौक पर प्रदर्शन कर पुलिस के खिलाफ की नारेबाजी, हत्यारोपियों को कड़ी सजा देने की मांग

Advertisement