विज्ञान व सामाजिक विज्ञान की प्रदर्शनी ने अभिभावकों को किया प्रेरित

Advertisement

NCRkhabar@Bhiwadi. संत जेवियर स्कूल, भिवाड़ी में आज विज्ञान में चंद्रयान व सामाजिक विज्ञान में जी 20 विषय पर प्रदर्शनी लगाई गई l प्रदर्शनी की शुरुआत अतिथियों के करकमलों से रिबन काटकर की गई l अतिथियों व अभिभावकों ने विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए मॉडलों का निरिक्षण किया व उनके कार्य की प्रशंसा की l फादर सेबास्चियन ने कहा कि इस प्रकार की गतिविधि से बच्चों में सृजनशीलता तथा अभिव्यक्ति कौशल का विकास होता है l प्रधानाचार्य फादर सोबिन के. थॉमस ने मॉडल में विद्यार्थियों की झलकती प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे मॉडल बनाने के बहाने छात्रों के अंदर कुछ नया करने की क्षमता का विकास होता है l प्रदर्शनी में कक्षा 6-12के विद्यार्थियों ने अपने कौशल का प्रदर्शन किया l अभिभावकों ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों में प्रतिस्पर्धा और साथ मिलकर काम करने की भावना का विकास होता है l भिवाड़ी बाईपास मॉडल को लोगों द्वारा सबसे ज्यादा सराहा गया l ऑटो सिंचाई प्रणाली,फास्टो स्कोप,मानव श्वसन तंत्र,लैंडर और रोवर,मिसाइल मैन मिसाइल के साथ,पनबिजली संयंत्र स्वतंत्रता की प्रतिमा और नई संसद का मॉडल,महिला सशक्तिकरण, भारत मंडपम,जनजातीय कला,वन्य जीव एवं पक्षी अभ्यारण्य, परमाणु ऊर्जा प्लांट आदित्य एल-1 सैटेलाइटआदि मॉडल ने भी लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया l प्रदर्शनी उपप्रधानाचार्या सिस्टर ग्रेसी के मार्गदर्शन व लता रमेजा और पुष्पा वर्मा के निर्देशन में सम्पन्न हुई l

Advertisement

 

2 thoughts on “विज्ञान व सामाजिक विज्ञान की प्रदर्शनी ने अभिभावकों को किया प्रेरित”

Leave a Comment

Advertisement
चुनाव विकास के आधार पर लड़ा जाना चाहिए या सांप्रदायिकता पर।
  • Add your answer

एमपीएस की छात्रा हर्षिता गुप्ता व हिनल ठाकुर ने ‘वाइल्ड विजडम ग्लोबल चैलेंज क्विज’ में फाईनल में हासिल किया चौथा स्थान, भिवाड़ी व राजस्थान का नाम किया रोशन, स्कूल प्रबंधन ने छात्राओं को किया सम्मानित

एमपीएस की छात्रा हर्षिता गुप्ता व हिनल ठाकुर ने ‘वाइल्ड विजडम ग्लोबल चैलेंज क्विज’ में फाईनल में हासिल किया चौथा स्थान, भिवाड़ी व राजस्थान का नाम किया रोशन, स्कूल प्रबंधन ने छात्राओं को किया सम्मानित

Advertisement