भिवाड़ी कालीबाड़ी ट्रस्ट की ओर से मनाया जा रहा है दुर्गा पूजा महोत्सव, मुख्य अतिथि समाजसेवी व उद्योगपति राजवीर दायमा ने दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ

Advertisement
NCRkhabar@Bhiwadi. भिवाड़ी कालीबाड़ी ट्रस्ट( Bhiwadi Kali Bari Trust) यूआईटी सेक्टर दो की ओर से दुर्गा पूजा महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। दुर्गा पूजा समारोह के दूसरे दिन शनिवार को मुख्य अतिथि उद्योगपति व समाजसेवी राजवीर दायमा, कालीबाड़ी ट्रस्ट (रजि.) के चेयरमैन विश्वजीत सेनगुप्ता व अध्यक्ष टी के चक्रवर्ती, नगर परिषद के वार्ड संख्या दो से पार्षद एवं फेस्टिवल चेयरमैन अमित नाहटा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद अलवर से आए भजन गायकों ने मां दुर्गा की महिमा का गुणगान किया। महासचिव प्रोबीर प्रमाणिक ने बताया कि पिछले पांच साल से दुर्गा पूजा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। 24 अक्टूबर को सिंदूर खेला होगा व बावल में माता की मूर्ति का विसर्जन किया जाएगा। कार्यक्रम के सफल आयोजन में कालीबाड़ी चेयरमैन विश्वजीत सेनगुप्ता, फेस्टिवल चेयरमैन अमित नाहटा, अध्यक्ष टी के चक्रवर्ती व महासचिव प्रवीण कुमार प्रामानिक, ट्रेजरार सुखदेव सूकूल सीनियर मेंबर अशोक गंगोपाध्याय, संरक्षक ताप्ती चटर्जी, अभिजीत साहा, अंकन गुप्ता, केशु गुर्जर, नवनीत चौधरी का योगदान रहा। कार्यक्रम में कोर कमेटीम के सदस्य सुकांता साहा, सोमनाथ चटर्जी, सुमित सरकार, चंचल सामंत, असीम मंडल,  बीसी सरकार दिलीप डे , जीमूत गराई ,राजकुमार चौधरी, पराष्टी चटर्जी, संजय सिन्हा, अंजन राय, अमित हाजरा, उज्ज्वल भौमिक व गोकुल मण्डल आदि  उपस्थित थे।
Advertisement
मुख्य अतिथि समाजसेवी राजवीर दायमा को सम्मानित करते आयोजक।

Leave a Comment

Advertisement
चुनाव विकास के आधार पर लड़ा जाना चाहिए या सांप्रदायिकता पर।
  • Add your answer

श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में सड़कों पर उतरा राजपूत समाज, राजस्थान में जगह-जगह प्रदर्शन कर लोगों ने जताया आक्रोश, भिवाड़ी के मंशा चौक पर प्रदर्शन कर पुलिस के खिलाफ की नारेबाजी, हत्यारोपियों को कड़ी सजा देने की मांग

श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में सड़कों पर उतरा राजपूत समाज, राजस्थान में जगह-जगह प्रदर्शन कर लोगों ने जताया आक्रोश, भिवाड़ी के मंशा चौक पर प्रदर्शन कर पुलिस के खिलाफ की नारेबाजी, हत्यारोपियों को कड़ी सजा देने की मांग

Advertisement