
NCRkhabar@Bhiwadi. खैरथल तिजारा (Khairthal-Tijara) जिला पुलिस ने मिर्जापुर व ब्रिसिंगपुर के रुंध गिदावड़ा में गोकशी करने के वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। फरार वाँछित मुलजिमो की गिरफ्तारी के लिए 11 टीमे लगातार जगह-जगह दबिश दे रही थी, मंगलवार को थानाधिकारी थाना किशनगढ़बास राजीव डुडी (Kishangarh bas SHO) के नेतृत्व में थाना किशनगढ़बास की पुलिस टीम ने आरोपी रत्ती खां, मौसम, आलिम, असलम कि कासम को गिरफ्तार किया है। रत्ती खां के खिलाफ दो, मौसम के खिलाफ एक, आलिम के खिलाफ चार व असलम के खिलाफ एक मामला दर्ज है।
खैरथल तिजारा एसपी अनिल बेनीवाल (IPS Beniwal SP) ने बताया कि गत रविवार को थानाधिकारी किशनगढ़बास ने रुन्ध गिदावडा ग्राम मिर्जापुर एवम बृसंगपुर मे गोकशी करने वाले 22 अपराधियों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया था। पुलिस ने मामला दर्ज होने के बाद आरोपियों को पकड़ने के लिए 13 पुलिस टीमों का गठन किया गया तथा मिर्जापुर, ग्राम ब्रसंगपुर और आस-पास के गावो में अभियान चलाया। रात भर चले तलाशी अभियान में लगभग 200 पुलिसकर्मियो ने 38 संदिग्ध व्यक्तियो को दस्तयाब किया औऱ उन्हें किशनगढ़बास थाने पर लाकर पूछताछ की गई। पुलिस ने ड्रोन केमरे से मिर्जापुर और व्रसंगपुर के नजदीक बीहड भरे जंगल में ड्रोन से सर्वे करवाया कि कहीं कोई गोवंश गौकशी के लिए नही बंधा हुआ है। गत सोमवार को पुलिस महानिरीक्षक जयपुर रेंज उमेशचंद दत्ता के आदेशानुसार एवं पुलिस अधीक्षक भिवाडी अनिल बेनीवाल के सुपरवीजन में ग्राम वृसंगपुर व मिर्जापुर के रुंध गिदावडा (जंगल) में सभी प्रकार की अवैध गतिविधियां करने वाले असामाजिक तत्वो के खिलाफ अभियान में खैरथल तिजारा एवं भिवाड़ी पुलिस संयुक्त रूप से शामिल हुई। किशनगढ़बास के एसडीएम, तहसीलदार, जयपुर डिस्कॉम के सहायक अभियन्ता व विकास अधिकारी ने अपने-अपने विभाग के दल के साथ ग्राम बृसंगपुर व मिर्जापुर के रुंध गिदावड़ा (जंगल) में अवैध रुप से सिवायचक भूमि पर कब्जा कर मकान बनाने व खेती करने तथा नलकूप खोद कर अवैध रुप से बिजली कनेक्शन करने वालों के खिलाफ संयुक्त रुप से अभियान चलाया और कच्चे-पक्के 12 अवैध मकानो को बुलडोजर से ध्वस्त किया गया। अवैध रुप से कब्ज़ा की गई कुल 80 बीघा पुख्ता भूमि पर खड़ी अवैध सरसो एवं गेहूं की फसलो को जेसीबी एवं ट्रैक्टरो से नष्ट किया जाकर उक्त भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गय तथा अवैध रुप से कब्ज़ा की गई भूमि पर कृषि की सिचाई करने के लिये बनाये गये छः अवैध ट्यूबवेल को नष्टबकर उनके अवैध विधुत सम्बंधो को विच्छेद किया गया। इसके अलावा दो अवैध ट्रांसफामरो को जब्त किया गया व अवैध विद्युत कनैक्शन लेने वाले मन्नान खां पुत्र अयुब खां के खिलाफ 87 हजार 709 रुपयों की वीसीआर भरी गई। भिवाड़ी एएसपी दिलीप सैनी के नेतृत्व में चलाये गए अभियान में वृत्ताधिकारी किशनगढ़ बास सुरेश कुमार कुड़ी एवं वृताधिकारी तिजारा मुनेश कुमार मीणा, थानाधिकारी-किशनगढ बास थानाधिकारी राजीव डूडी, शेखपुर अहीर थानाधिकारी हरदयाल यादव, खुशखेडा थानाधिकारी हनुमान यादव और टपूकडा थानाधिकारी भगवान सहाय शर्मा मय जाब्ता तथा आरएसी की विभिन्न कम्पनियों की तीन प्लाटून सहित कुल 90 पुलिस कर्मियो का जाब्ता शामिल रहा।




Post Views: 422
Users Today : 20
Total Users : 92145
Views Today : 46
Views This Year : 53255
Total views : 163197



