NCRkhabar@Bhiwadi.नाहटा फाउंडेशन (Nahata Foundation) की ओर से सोमवार को आयोजित समारोह में समृद्धि और सामाजिक उत्थान के क्षेत्र में योगदान देने वाली महिला शक्तियों को मोमेंटो और शॉल से सम्मानित किया। फाउंडेशन के ट्रस्टी व पार्षद अमित नाहटा ने बताया कि भिवाड़ी के सरकारी महकमे एसजीएसटी (SGST), पुलिस (Police), नगर परिषद (Nagar Parishad) बीड़ा (BIDA) व रीको (RIICO) में कार्यरत महिला शक्ति की कार्यक्षमता और समर्पण की सराहना की गई। नाहाटा फाउंडेशन ने इन महिला शक्तियों को उनके क्षेत्र में की गई उत्कृष्टता के लिए सम्मानित करके उनके योगदान की महत्वपूर्णता को बताया। समारोह ने साबित किया कि महिला शक्ति की निरंतरता समाज में सकारात्मक परिवर्तन ला सकती है और समृद्ध समाज की ऊँचाइयों तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभा सकती है। नाहाटा फाउंडेशन की इस पहल ने सभी महिला शक्ति को प्रोत्साहित करने का सकार्य किया है, जिससे समाज में सामाजिक समानता और समृद्धि की दिशा में कदम बढ़ाया जा सकता है। इस मौके पर मुख्य रूप से नाहाटा फाउंडेशन की अध्यक्ष श्रीमती रितिभा नाहाटा,पार्षद अमित नाहाटा राकेश देहरू, सौम्या श्री, मोनू, मुकेश कुमार, हर्ष माहेश्वरी व सुभान खान इत्यादि लोग उपस्थिति थे।





Users Today : 20
Total Users : 92145
Views Today : 46
Views This Year : 53255
Total views : 163197



