NCRkhabar@Bhiwadi. संत जेवियर स्कूल, भिवाड़ी में शनिवार को ग्रेजुएशन डे और विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आए अतिथियों व अभिभावकों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के संगीत वर्ग ने ईश वंदना से की। इसके बाद मैनेजर फादर थॉमस कुरियाकोस ने छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और उन्हें वसुधैव कुटुंबकम की अवधारणा को अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि छात्रों को हमेशा दूसरों के साथ मिलजुल कर रहना चाहिए और समाज के विकास में अपना योगदान देना चाहिए।
फादर सोबिन के. थॉमस ने छात्रों को देश, समाज और अभिभावकों का नाम रोशन करने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि छात्रों को हमेशा अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए और कभी भी हार नहीं माननी चाहिए।
हृदयांश प्रताप सिंह और विबुध सारस्वत ने अपने विद्यालय के दिनों की यादों को साझा किया और शिक्षकों और मैनेजमेंट को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि वे हमेशा अपने स्कूल को याद रखेंगे और अपने शिक्षकों के मार्गदर्शन के लिए आभारी रहेंगे।
अभिभावक सीमा बारवाल ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जीवन में कभी निराश न हों और हमेशा उन्नति के पथ पर आगे बढ़ते रहें। उन्होंने कहा कि छात्रों को हमेशा अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रयास करना चाहिए और कभी भी हार नहीं माननी चाहिए।
ग्यारहवीं के छात्रों ने नृत्य, संगीत और अभिनय के माध्यम से एक भावपूर्ण विदाई समारोह का आयोजन किया। उन्होंने अपने शिक्षकों और सहपाठियों को याद करते हुए कई भावुक प्रस्तुतियां दीं।
प्रियंका राज ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। जेसिका सेवीन ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन सुदीक्षा, चिराग और रिया बाल ने किया। इस अवसर पर कई छात्रों को उनकी शैक्षणिक और सह-शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। छात्रों ने अपने शिक्षकों और माता-पिता के साथ मिलकर तस्वीरें खिंचवाईं और इस खास दिन को यादगार बनाया।

Post Views: 345
Users Today : 48
Total Users : 92670
Views Today : 76
Views This Year : 54026
Total views : 163968



