
NCRkhabar@Bhiwadi.कोटकासिम थाना क्षेत्र (Kotkasim Police Station) में विदेशी ट्रेडिंग में मोटा मुनाफा कमाने का लालच देकर एक युवक से उसके बचपन के दोस्त ने 30 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें आरोपी पर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया गया है। इस मामले की जांच किशनगढ़बॉस डीएसपी कर रहे हैं।
कोटकासिम पुलिस थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में आलमपुर गांव निवासी अरुण उर्फ धोला ने बताया कि वह प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं। उनके साथ रामपुर गांव निवासी राकेश यादव ग्यारहवीं कक्षा से साथ पढ़ता था। शिकायत में अरुण ने बताया कि राकेश स्नातक तक पढ़ाई करने के बाद स्टॉक मार्केट में काम करने लगा था। मुलाकात के दौरान राकेश अक्सर अरुण को लुभावने ऑफर देता था, जिसमें 10-20 लाख रुपये उधार देने पर एक साल के भीतर दोगुना करके लौटाने का वादा किया जाता था, क्योंकि यह विदेशी ट्रेड मार्केटिंग थी।
राकेश के बार-बार दिए जा रहे आकर्षक प्रस्तावों में आकर अरुण उसकी बातों में आ गया और 15 सितंबर 2023 को अपने चाचा के लड़के पवन के सामने 30 लाख रुपये राकेश को दे दिए। पीड़ित ने बताया कि पवन भी उसका और राकेश का सहपाठी रहा है। एक साल बीत जाने के बाद जब अरुण ने राकेश से अपने पैसे वापस मांगे तो वह टालमटोल करने लगा।
जब अरुण ने इस बारे में अपने दोस्तों को बताया तो उसे चौंकाने वाली जानकारी मिली। पता चला कि राकेश ने विदेशी ट्रेडिंग में निवेश के नाम पर 500 से अधिक लोगों के साथ जालसाजी और धोखाधड़ी करते हुए लगभग 600 करोड़ रुपये हड़प लिए हैं और उसने सारा पैसा दुबई में निवेश कर रखा है। जब अरुण ने राकेश से संपर्क करके अपने पैसे वापस मांगे और उसे यह सब बताया तो राकेश ने कहा कि जब उसे सब पता चल ही गया है तो अब वह किस बात के रुपये मांग रहा है। शिकायत के अनुसार बार-बार फोन करने पर राकेश ने अरुण को जान से मारने की धमकी दी और कहा कि आइंदा फोन किया तो घर से उठवाकर ऐसी जगह ठिकाने लगवा देगा क्योंकि उसके इलाके के बड़े गैंगस्टरों के साथ संबंध हैं और वे सब मिलकर प्रॉपर्टीज व ट्रेडिंग का काम करते हैं। पीड़ित अरुण ने बताया कि राकेश गांव रामपुर का रहने वाला है और वह गुरुग्राम व रेवाड़ी में परिस्थिति के अनुसार अपने ठिकाने बदलता रहता है। अरुण ने आरोप लगाया कि राकेश ने उसके साथ धोखाधड़ी करते हुए 30 लाख रुपये हड़प लिए और वापस मांगने पर उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है। कोटकासिम थाना पुलिस ने अरुण की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और किशनगढ़बॉस के डीएसपी इस मामले की जांच कर रहे हैं।



Post Views: 245
Users Today : 30
Total Users : 92843
Views Today : 52
Views This Year : 54350
Total views : 164292


