रीको (RIICO) की एकीकृत निविदा निकालने का ठेकेदारों ने किया विरोध

SHARE:

NCRkhabar @Bhiwadi..राजस्थान राज्य औद्योगिक वित्त एवं विनिवेश निगम (RIICO) के एक नए फैसले ने स्थानीय ठेकेदारों के बीच रोष पैदा कर दिया है। रीको द्वारा विकास कार्यों के लिए जारी की जा रही एकीकृत निविदाओं के खिलाफ ठेकेदारों ने कड़ा विरोध दर्ज कराया है। उनका आरोप है कि यह नई व्यवस्था छोटे ठेकेदारों को काम से वंचित कर देगी, जिससे वे बेरोजगार हो जाएंगे। अपनी मांगों को लेकर भिवाड़ी कॉन्ट्रैक्टर एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, विधायक महंत बालकनाथ और रीको के उच्च अधिकारियों से मिलकर ज्ञापन सौंपा है।
क्या है मामला?
अब तक रीको भिवाड़ी के यूनिट प्रथम और कहरानी औद्योगिक क्षेत्रों में नाली सफाई, बिजली और जलापूर्ति जैसे विकास कार्यों के लिए अलग-अलग और छोटे जोन-वार निविदाएं जारी करता था। इस प्रक्रिया से छोटे और स्थानीय ठेकेदारों को भी काम मिल जाता था, जिससे उनकी आजीविका चलती रहती थी लेकिन अब रीको ने इन सभी छोटी निविदाओं को मिलाकर एक बड़ी एकीकृत निविदा जारी करने का निर्णय लिया है। ठेकेदारों का कहना है कि इस बड़े टेंडर में काम की राशि बहुत ज़्यादा होगी और इसमें शामिल शर्तें भी जटिल होंगी। छोटे ठेकेदार इन शर्तों को पूरा नहीं कर पाएंगे, जिससे उन्हें टेंडर मिलने की संभावना खत्म हो जाएगी। इस नई नीति से केवल बड़े ठेकेदार ही फायदा उठा पाएंगे, जबकि छोटे ठेकेदार हाशिए पर चले जाएंगे।
केंद्रीय मंत्री को सौंपा ज्ञापन
ठेकेदारों ने अपनी समस्या को लेकर केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव से उनके दिल्ली आवास पर मुलाकात की। उन्होंने मंत्री को इस नई नीति से होने वाले नुकसान के बारे में विस्तार से बताया। मंत्री ने उनकी चिंताओं को गंभीरता से सुना और उन्हें इस मामले में समाधान का आश्वासन दिया है। इसके अलावा, ठेकेदारों ने विधायक महंत बालकनाथ, रीको के प्रबंध निदेशक (एमडी) और जिला कलेक्टर को भी ज्ञापन सौंपकर इस फैसले पर फिर से विचार करने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में पार्षद राजेश यादव, पार्षद भीम तंवर, सत्ते सरपंच पथरेड़ी, मुकेश शर्मा, जयबीर, प्रताप तंवर और राकेश मलिक सहित अन्य सदस्य शामिल थे।
ठेकेदारों का कहना है कि रीको का यह कदम स्थानीय ठेकेदारों के हितों के खिलाफ है। वे चाहते हैं कि पुरानी ज़ोन-वार निविदा प्रणाली को ही जारी रखा जाए, ताकि सभी को काम करने का समान अवसर मिल सके और उनकी रोज़ी-रोटी चलती रहे।
केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव को अपनी समस्या से अवगत करवाते पार्षद राजेश यादव एवं अन्य ठेकेदार

Leave a Comment

Our Visitor

0 9 2 8 5 7
Users Today : 44
Total Users : 92857
Views Today : 71
Views This Year : 54369
Total views : 164311
Read More