

Ncrkhabar@NewDelhi/Bhiwadi. राजस्थान (Rajasthan) से दिल्ली (Delhi) के बीच रेल संपर्क और भी तेज़, सुरक्षित और आधुनिक होने जा रहा है। लंबे समय से चली आ रही जोधपुर-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) की मांग अब पूरी होती नज़र आ रही है।
सोमवार को नई दिल्ली में केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav, Railway Minister) से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने जोधपुर-दिल्ली रूट (Jodhpur-Delhi Route) पर वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने का प्रस्ताव रखा। शेखावत ने सुझाव दिया कि ट्रेन सुबह जल्दी जोधपुर से रवाना हो और शाम को दिल्ली से वापसी करे, जिससे यात्री एक ही दिन में आना-जाना कर सकें।रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस प्रस्ताव पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए भरोसा दिलाया कि जनसुविधा को प्राथमिकता देते हुए जल्द ही निर्णय लिया जाएगा।
संभावित रूट और ठहराव
अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन रेल मंत्रालय के सूत्रों और वर्तमान रेल मार्ग को देखते हुए ट्रेन का रूट इस प्रकार हो सकता है—
- जोधपुर जंक्शन (प्रस्थान)
- पाली
- अजमेर
- किशनगढ़
- जयपुर
- अलवर
- रेवाड़ी
- गुरुग्राम
- नई दिल्ली (गंतव्य)
यात्रियों को होने वाले फायदे
- तेज़ सफर: जोधपुर से दिल्ली तक की दूरी मौजूदा समय से कई घंटे कम होगी।
- एक दिन में आना-जाना: सुबह जोधपुर से निकलकर यात्री शाम को दिल्ली से लौट सकेंगे।
- व्यापार और शिक्षा में बढ़ोतरी: जोधपुर, जयपुर, अलवर, रेवाड़ी और गुरुग्राम के यात्रियों को सीधी हाई-स्पीड कनेक्टिविटी मिलेगी।
- पर्यटन को बढ़ावा: जोधपुर और दिल्ली के बीच पर्यटन उद्योग को नई गति मिलेगी।
रेल मंत्रालय से संकेत मिल रहे हैं कि बहुत जल्द इस रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस की औपचारिक घोषणा की जा सकती है। इसको लेकर यात्रियों में उत्सुकता और उत्साह दोनों बढ़ गया है।


Users Today : 53
Total Users : 92866
Views Today : 82
Views This Year : 54380
Total views : 164322


